छिंदवाड़ा। रविवार शाम को छोटा तालाब इलाके में गुब्बारों में गैस भरने वाला सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 3 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बहुत भयानक था. धमाके की आवाज से पूरा क्षेत्र दहल उठा. लोगों ने बताया कि गुब्बारा बेच रहे एक बुजुर्ग गुब्बारे में गैस भर रहा था, तभी हादसा हो गया. इस दौरान उसके पास खड़ा शख्स भी चपेट में आ गया. पुलिस ने बताया कि हादसे में गुब्बारे बेचने वाले शेख इब्राहिम की मौके पर मौत हो गई. वहीं काजुद्दीन अंसारी ने अस्पताल आते-आते दम तोड़ दिया. काजुद्दीन की पत्नी और बेटी के साथ सुरेश यादव का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
राखी के कारण बाजार में थी भीड़
राखी के त्योहार के चलते बाजार में काफी भीड़ थी. इसी बाजार में गुब्बारे बेचने वाला एक व्यक्ति सिलेंडर से गैस भर रहा था. इसी दौरान गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
महबूबा मुफ्ती की धमकियों से डरती नहीं केंद्र सरकार- कैलाश विजयवर्गीय
छोटा तालाब के पास में गुब्बारों में गैस बनने वाला सिलेंडर अचानक विस्फोट होने के कारण गुब्बारे में हवा भरने वाले शेख इब्राहिम और राह से गुजर रहे काजुद्दीन अंसारी की मौत हो गई है. हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए 3 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
संजीव उईके, एडिशनल एसपी, छिंदवाड़ा