छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए टीकाकरण आज से शुरू हो गया हैं. एकता पार्क के सामने स्थित विश्राम गृह में भी टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे. वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों ने खुशी जाहिर की.
कोरोना वैक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह, अपनी बारी का कर रहे इंतजार
लोगों ने खुशी जाहिर की
आज से 18 साल से 44 साल तक के सभी लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया हैं. जैसे-जैसे लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं, वैसे-वैसे उनके चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही हैं. वैक्सीन लगवा रहे लोगों ने अपील की है कि ऑनलाइन अप्लाई कर रजिस्ट्रेशन कराएं. वैक्सीन अवश्य लगवाएंं, जिससे कोविड-19 संक्रमण देश-दुनिया से खत्म हो सकें.