छिंदवाड़ा। नगर पालिका निगम ने 10 करोड़ रूपए खर्च कर शहर के अलग-अलग चौराहों और सड़कों के किनारे साइन बोर्ड लगाया था, जिसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया कि बिना शासकीय अनुमति और मद परिवर्तन के पेमेंट किया गया. बीजेपी ने इस पर सवाल खड़े किए थे, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी साइन बोर्ड का मामला उठा था.
छिंदवाड़ा को विकसित करने और एक मॉडल के रुप में तैयार करने के नगर पालिका निगम ने शहर के विभिन्न चौराहों और सड़कों के किनारे साइन बोर्ड लगाए गए थे. जिसे लेकर बीजेपी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, बीजेपी का कहना है कि बिना किसी शासकीय अनुमति के ये टेंडर दिया गया था और लगभग 10 करोड़ रुपए का घोटाला इसमें किया गया है.
इस मामले की शिकायत निगम कमिश्नर को भी की गई थी, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने पत्रकारों ने ये सवाल उठाया था. जिसका जवाब नहीं दिया गया, बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने कांग्रेस पर साइन बोर्ड के नाम पर 10 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.