छतरपुर। डीजल और पेट्रोल के बढ़े हुए दामों के चलते खजुराहो में यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक रस्सी से खीचते हुए विरोध जताया.
यूथ कांग्रेस ने सरकार से पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस लिए जाने की मांग की है. ताकि लोगों की परेशानियां कम हो. इस विरोध प्रदर्शन में गौरव सिंह बघेल के नेतृत्व में लगभग 20- 25 युवकों ने केंद्र सरकार और शिवराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी की.