छतरपुर। सटई थाना क्षेत्र में काम करने के दौरान युवक मिट्टी में दब गया. युवक कुएं में काम कर रहा था, इस दौरान अचानक मिट्टी धंसने से युवक मिट्टी में दब गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, तो आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- हमीदिया में लापरवाही : किन्नर महामंडलेश्वर बोलीं- 'भारत में इंसान की जान की नहीं कोई कीमत'
जानकारी के मुताबिक मृत युवक की उम्र 20 साल थी, जो अपने परिवार के साथ खेत पर बने रहे कुएं के गहरीकरण का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक मिट्टी धसक गई और युवक उसमे दब गया. इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मामला कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.