छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा के वार्ड क्रमांक 14 में पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने नगर परिषद की अध्यक्ष के घर का घेराव किया. वार्ड में आजादी के 70 सालों बाद अब जाकर पानी की पाइप लाइन डाली गई थी, लेकिन फिर भी लोगों को पानी की परेशानी से निजात नहीं मिली.
नगर परिषद की अध्यक्ष गीता अहिरवार के घर पहुंची महिलाओं का हंगामा काफी देर तक चलता रहा. महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब पाइप लाइन डाली गई, तो बस एक बार पानी आया, जिसका लोगों ने वीडियो भी बनाया और उसके बाद आज तक पानी नहीं आया. महिलाओं का कहना है कि पाइप लाइन का लेवल सही नहीं है और चढ़ाई के कारण उनके घर तक पानी नहीं आता है. मामले में नगर परिषद अध्यक्ष जानकारी के अभाव में कोई जवाब नहीं दे पाईं.
दूसरी ओर CMO का कहना है कि लोगों को पानी मिल रहा है, लेकिन कुछ लोगों को पंप लगाने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन वॉटर सप्लाई होगा, वे वहां खुद पहुंचकर समस्या का समाधान करेंगे.