छतरपुर। जिले के लवकुशनगर अनुविभाग क्षेत्र के बछौन चौकी क्षेत्र में आत्महत्या करने का एक मामला सामने आया है, मामला पंचम नगर गांव का है जहां एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. नवविवाहिता के फांसी पर झूलने की जानकारी जब तक परिजनों को लगी तब तक महिला की मौत हो गई थी. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक पंचम नगर गांव में रहने वाली महिला जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है. नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर बछौन चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह पहुंचे और महिला मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
बता दें कि घटना कल शाम सात बजे की बताई जा रही है. महिला के फांसी लगाने का कारण अभी तक अज्ञात है साथ ही पुलिस जांच में जुटी हुई है. लॉकडाउन और उसके बाद आत्महत्या के मामले ज्यादा सामने आ रहे जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महामारी लोगों के शरीर ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डाल रही है.