ETV Bharat / state

छतरपुर: गेहूं खरीदी केंद्र पर तीन दिन से इंतजार कर रहे हैं किसान, प्रबंधक ने लगाया ताला

गेहूं खरीदी केन्द्र कर्री के नाम से आरके वेयर हाउस में खरीद की व्यवस्था की गई है. लेकिन 1 मई से इस खरीदी केन्द्र में ताला लटका हुआ है. किसानों का कहना है कि वे लोग पिछले तीन दिनों से गेहूं की तौल कराने के लिए ट्रैक्टर लेकर आए हैं और इंतजार कर रहे हैं.

गेहूं खरीदी केंद्र पर लगाया ताला
author img

By

Published : May 4, 2019, 11:45 PM IST

छतरपुर। गेहूं खरीदी केन्द्र कर्री के नाम से आरके वेयर हाउस में खरीद की व्यवस्था की गई है. लेकिन 1 मई से इस खरीदी केन्द्र में ताला लटका हुआ है. समिति प्रबंधक ने जिला खाद्य अधिकारी, महाप्रबंधक, एसडीएम, डिप्टी रजिस्ट्रार के अलावा कलेक्टर तक सूचना दी है कि खरीदी केन्द्र में ताला लगा है. जिससे किसानों की फसल की तौल नहीं हो पा रही है. किसान भी अव्यवस्थाओं के बावजूद अनाज की तौल कराने वेयर हाउस के बाहर इंतजार कर रहे हैं.

किसानों का कहना है कि वे लोग पिछले तीन दिनों से गेहूं की तौल कराने के लिए ट्रैक्टर लेकर आए हैं और इंतजार कर रहे हैं. हर रोज का उन्हें ट्रैक्टर का भाड़ा देना पड़ता है लेकिन खरीदी केन्द्र में ताला लगा है. जिस दिन तालाबंदी हुई उस दिन दर्जनों ट्रैक्टरों की लाइन लग गई थी. समिति प्रबंधक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि खरीदी केन्द्र में ताला बंदी होने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है. उधर वेयर हाउस प्रबंधक का कहना है कि खरीदी केन्द्र के लिए उनका अनुबंध नहीं हो सका जिस वजह से वे तौल नहीं करा रहे.

गेहूं खरीदी में हुई लापरवाही को लेकर प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि कहीं ना कहीं प्रशासन भी इस पूरे मामले को दबाने की फिराक में है.

छतरपुर। गेहूं खरीदी केन्द्र कर्री के नाम से आरके वेयर हाउस में खरीद की व्यवस्था की गई है. लेकिन 1 मई से इस खरीदी केन्द्र में ताला लटका हुआ है. समिति प्रबंधक ने जिला खाद्य अधिकारी, महाप्रबंधक, एसडीएम, डिप्टी रजिस्ट्रार के अलावा कलेक्टर तक सूचना दी है कि खरीदी केन्द्र में ताला लगा है. जिससे किसानों की फसल की तौल नहीं हो पा रही है. किसान भी अव्यवस्थाओं के बावजूद अनाज की तौल कराने वेयर हाउस के बाहर इंतजार कर रहे हैं.

किसानों का कहना है कि वे लोग पिछले तीन दिनों से गेहूं की तौल कराने के लिए ट्रैक्टर लेकर आए हैं और इंतजार कर रहे हैं. हर रोज का उन्हें ट्रैक्टर का भाड़ा देना पड़ता है लेकिन खरीदी केन्द्र में ताला लगा है. जिस दिन तालाबंदी हुई उस दिन दर्जनों ट्रैक्टरों की लाइन लग गई थी. समिति प्रबंधक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि खरीदी केन्द्र में ताला बंदी होने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है. उधर वेयर हाउस प्रबंधक का कहना है कि खरीदी केन्द्र के लिए उनका अनुबंध नहीं हो सका जिस वजह से वे तौल नहीं करा रहे.

गेहूं खरीदी में हुई लापरवाही को लेकर प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि कहीं ना कहीं प्रशासन भी इस पूरे मामले को दबाने की फिराक में है.

Intro:किसानों को अनाज तुलाई का इंतजार
7 गांव के किसान भटक रहे अनाज बेचने के लिए
कर्री। गेहूं खरीदी केन्द्र कर्री के नाम से बसारी के आरके वेयर हाउस में खरीद की व्यवस्था की गई है। 1 मई से खरीदी केन्द्र में ताला लटका है।Body:खरीदी केन्द्र में लटक रहा ताला, किसानों को अनाज तुलाई का इंतजार
7 गांव के किसान भटक रहे अनाज बेचने के लिए
कर्री। गेहूं खरीदी केन्द्र कर्री के नाम से बसारी के आरके वेयर हाउस में खरीद की व्यवस्था की गई है। 1 मई से खरीदी केन्द्र में ताला लटका है। समिति प्रबंधक ने जिला खाद्य अधिकारी, महाप्रबंधक, एसडीएम, डिप्टी रजिस्ट्रार के अलावा कलेक्टर तक सूचना दी है कि खरीदी केन्द्र में ताला लगा है जिससे किसानों की फसल की तौल नहीं हो पा रही है। उधर किसान भी अव्यवस्थाओं के बावजूद अनाज की तौल कराने वेयर हाउस के बाहर इंतजार कर रहे हैं।
किसान आशाराम पटेल कर्री, राकेश दुबे इमलिया, राहुल पाठक कर्री ने बताया कि वे पिछले तीन दिनों से गेहूं की तौल कराने के लिए ट्रैक्टर लेकर आए और इंतजार कर रहे हैं। हर रोज का उन्हें ट्रैक्टर का भाड़ा देना पड़ता है लेकिन खरीदी केन्द्र में ताला लगा है। 1 मई को तालाबंदी हो जाने के कारण अनाज की तौल पर संकट मडऱाने लगा। जिस दिन तालाबंदी हुई उस दिन दर्जनों ट्रैक्टरों की लाइन लग गई थी। समिति प्रबंधक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि खरीदी केन्द्र में ताला बंदी होने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है उधर वेयर हाउस प्रबंधक का कहना है कि खरीदी केन्द्र हेतु उनका अनुबंध नहीं हो सका जिस वजह से वे तौल नहीं करा रहे।
अव्यवस्थाओं से जूझ रहा खरीदी केन्द्र
आरके वेयर हाउस बसारी को भले ही खरीदी केन्द्र बना दिया गया हो लेकिन यहां पर्याप्त अव्यवस्थाएं हैं। न तो किसानों को छाया की व्यवस्था है और न ही पीने का पानी उपलब्ध है। टॉयलेट ऐसी बनाई गई है कि सिर्फ सीट रख दी गई न गड्ढा है और न ही अन्य व्यवस्थाएं गी गई हैं। खरीदी केन्द्र में कर्री, पहरा, इमलिया, दिदौनियां, पारवा, भैरा, बेडऱी आदि गांव के 900 किसानों का पंजीयन है। 25 हजार क्विंटल गेहूं खरीदने की संभावना है लेकिन अब तक सिर्फ साढ़े 700 क्विंटल गेहूं खरीदा गया है।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने निरीक्षण कर बनाया पंचनामा
राजनगर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हौआ ने खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण के दौरान खरीदी केन्द्र बंद था। श्री कन्हौआ ने पंचनामा बनाया जिसमें उल्लेख किया कि केंद्र प्रभारी जब्बार खान द्वारा उन्हें यह जानकारी दी गई कि वेयर हाउस मालिक अनिल अग्रवाल ने खरीदी बंद करा दी है क्योंकि उसका समिति से अनुबंध नहीं हुआ है। तीन मई को किसानों की छाया के लिए टेंट लगाया गया इसके पहले न तो छाया की व्यवस्था थी और न ही पानी की व्यवस्था थी। टायलेट की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। खरीदी बंद होने से किसानों को परेशानी हो रही है।
इनका कहना
वेयर हाउस से अनुबंध के बारे में डिप्टी रजिस्ट्रार जानकारी देंगे। किसानों की समस्याओं के लिए टीम भेजकर जानकारी ले रहे हैं।
स्वाती जैन, खाद्य अधिकारी, छतरपुरConclusion:भले ही अब प्रशासन गेहूं खरीदी में हुई लापरवाही को लेकर दोषियों पर कार्यवाही की बात कह रही है लेकिन हकीकत यह है कि कहीं ना कहीं प्रशासन भी इस पूरे मामले को दबाने के फिराक में था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.