छतरपुर। देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC को लेकर लगातार कांग्रेस विरोध कर रही है. बीजेपी का कहना है कि सीएए लागू कर दिया गया है, लेकिन एनआरसी को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं की जा रही है. वहीं इस मामले को लेकर सांसद वीरेंद्र खटीक ने कहा कि सीएए के द्वारा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. ऐसा नहीं है कि हम मुसलमानों को नागरिकता नहीं देंगे. हमने अदनान सामी, तस्लीम नसरीन जैसे लोगों को नागरिकता दी है.
सांसद वीरेंद्र ने कहा कि एनआरसी को लेकर अभी सरकार ने किसी भी प्रकार का मसौदा तैयार नहीं किया है. लोकसभा में नागरिक संशोधन बिल पास हुआ उसके बाद राज्यसभा में और अंत में महामहिम राष्ट्रपति ने इस पर मुहर लगा दी. जिसके बाद ये कानून बनकर भारत में लागू हो गया. इस कानून से भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई खतरा नहीं है, कुछ लोग बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून में स्पष्ट रूप से यह प्रावधान है कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में रहने वाले सभी माइनॉरिटी कम्युनिटी के लोग चाहें वह हिंदू हों, चाहे वह सिख, जैन ईसाई पारसी, यह सभी इन देशों में अल्पसंख्यक हैं और अगर उन्हें उन देशों में लगातार धर्म के नाम पर यातनाएं मिल रही हैं, तो उन्हें इस बिल के द्वारा भारत की नागरिकता दी जाएगी.
सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक ने कहा कि अगर कोई राज्य सरकार इस कानून को अपने राज्य में लागू नहीं करती तो यह पूरी तरह से असंवैधानिक माना जाएगा.