ETV Bharat / state

दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, मोबाइल सहित लाखों के जेवरात बरामद - two thieves arrested

बिजावर पुलिस ने उन दो चोरों को धरदबोचा है, जिन्होंने बीती 2 जनवरी को करीब 6 घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से पुलिस को एक लाख रुपये के सामान भी मिले हैं.

Two thieves arrested
दो चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 7:16 PM IST

छतरपुर। चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बीती 2 जनवरी को अलीगंज और मोहनगंज मुहल्ले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों कोेपास से पुलिस ने मोबाइल सहित एक लाख रुपये के जेवरात भी बरामद किए हैं.

दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

बीते 2 जनवरी को बदमाशों ने कुल 6 घरों को निशाना बनाया था और नकदी सहित जेवरात लेकर फरार हो गए थे. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी बीच सूचना मिली कि दोनों आरोपी छतरपुर में देखे गए. लिहाजा पुलिस ने दोनों को छतरपुर के टौरिया मुहल्ला से गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. बिजावर थाना प्रभारी ने इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया आरोपी जुआ खेलने के आदि थे, इसलिए चोरी की वारदाताओं को अंजाम देते थे.

छतरपुर। चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बीती 2 जनवरी को अलीगंज और मोहनगंज मुहल्ले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों कोेपास से पुलिस ने मोबाइल सहित एक लाख रुपये के जेवरात भी बरामद किए हैं.

दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

बीते 2 जनवरी को बदमाशों ने कुल 6 घरों को निशाना बनाया था और नकदी सहित जेवरात लेकर फरार हो गए थे. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी बीच सूचना मिली कि दोनों आरोपी छतरपुर में देखे गए. लिहाजा पुलिस ने दोनों को छतरपुर के टौरिया मुहल्ला से गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. बिजावर थाना प्रभारी ने इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया आरोपी जुआ खेलने के आदि थे, इसलिए चोरी की वारदाताओं को अंजाम देते थे.

Intro:बिजावर -

पुलिस ने दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार,एक लाख का सोना-चांदी जेवर सहित चार मोबाइल किया जब्त,

पिछले दिनों 02 जनवरी को सर्दी के मौसम का फायदा उठाते हुए इन दो शातिर चोरो ने शहर के दो मुहल्लों में अलीगंज एव मोहनगंज मुहल्ले में रात के समय में 6 मकानों में चोरी की बारदात को अंजाम दिया था बिजावर पुलिस ने आज दाे शातिर चाेराें काे पकड़ा है जिनके पास से चार माेबाईल सहित लगभग एक लाख किमत के जेबर वरामद किये हैं दाे जनवरी की रात 6 घराें काे इन चाेराें ने निशाना बनाया था! दाेनाे चाेराें काे छतरपुर के टाैरिया मुहल्ला से गिरफ्तार किया है आराेपियाें काे आज न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है!
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी जुआ खेलने के आदि है जिसके कारण ये चोरी करने का काम करते है
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष मिश्रा,ए एस आई मातादीन साहू,आरक्षक राज बहादुर सहित थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं


वाईट-1- मनीष मिश्रा ( थाना प्रभारी )

mp_chr_02_chor_girftar_mpc10030Body:बिजावर -

पुलिस ने दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार,एक लाख का सोना-चांदी जेवर सहित चार मोबाइल किया जब्त,

पिछले दिनों 02 जनवरी को सर्दी के मौसम का फायदा उठाते हुए इन दो शातिर चोरो ने शहर के दो मुहल्लों में अलीगंज एव मोहनगंज मुहल्ले में रात के समय में 6 मकानों में चोरी की बारदात को अंजाम दिया था बिजावर पुलिस ने आज दाे शातिर चाेराें काे पकड़ा है जिनके पास से चार माेबाईल सहित लगभग एक लाख किमत के जेबर वरामद किये हैं दाे जनवरी की रात 6 घराें काे इन चाेराें ने निशाना बनाया था! दाेनाे चाेराें काे छतरपुर के टाैरिया मुहल्ला से गिरफ्तार किया है आराेपियाें काे आज न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है!
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी जुआ खेलने के आदि है जिसके कारण ये चोरी करने का काम करते है
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष मिश्रा,ए एस आई मातादीन साहू,आरक्षक राज बहादुर सहित थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं


वाईट-1- मनीष मिश्रा ( थाना प्रभारी )

mp_chr_02_chor_girftar_mpc10030Conclusion:बिजावर -

पुलिस ने दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार,एक लाख का सोना-चांदी जेवर सहित चार मोबाइल किया जब्त,

पिछले दिनों 02 जनवरी को सर्दी के मौसम का फायदा उठाते हुए इन दो शातिर चोरो ने शहर के दो मुहल्लों में अलीगंज एव मोहनगंज मुहल्ले में रात के समय में 6 मकानों में चोरी की बारदात को अंजाम दिया था बिजावर पुलिस ने आज दाे शातिर चाेराें काे पकड़ा है जिनके पास से चार माेबाईल सहित लगभग एक लाख किमत के जेबर वरामद किये हैं दाे जनवरी की रात 6 घराें काे इन चाेराें ने निशाना बनाया था! दाेनाे चाेराें काे छतरपुर के टाैरिया मुहल्ला से गिरफ्तार किया है आराेपियाें काे आज न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है!
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी जुआ खेलने के आदि है जिसके कारण ये चोरी करने का काम करते है
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष मिश्रा,ए एस आई मातादीन साहू,आरक्षक राज बहादुर सहित थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं


वाईट-1- मनीष मिश्रा ( थाना प्रभारी )

mp_chr_02_chor_girftar_mpc10030
Last Updated : Feb 7, 2020, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.