छतरपुर। जिले के लवकुशनगर में कोरोना वायरस के कारण प्रवासी श्रमिक शहरों से अपने गांव की ओर भारी तादाद में आ रहे है, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण सरकार करवाने में लगी हुई है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार लगातार अपील भी कर रही है कि, कोरोना की झूठी अफवाह न फैलाएं. स्थानीय प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें 14 दिन क्वारंन्टाइन कर रहा है.
इसके बावजूद ग्राम अभऊ के कुछ व्यक्तियों द्वारा बाहर से आए श्रमिकों के साथ जातिगत वैमनस्यता की स्थिति उत्पन्न कर कोरोना संबंधी झूठी अफवाह फैलाई जा रही थी और श्रमिकों को बेवजह परेशान किया जा रहा था, जिसमें गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई.
इस बात की जानकारी मुखबिर द्वारा लगने पर थाना प्रभारी प्रकाश बम्होरी, उपनिरीक्षक स्वर्णप्रभा दुबे और अपनी टीम के साथ गांव पहुंची और अफवाह फैलाने को लेकर 31 वर्षीय दीपक सिंह उर्फ भोले तनय शिवकरण सिंह और 40 वर्षीय अमर सिंह तनय सूरज को गिरफ्तार कर लिया और उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई. थाना प्रभारी के द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई से लोग राहत की सांस ले रहे हैं.