ETV Bharat / state

छतरपुर के दो मजदूरों की पंजाब के जालंधर में हत्या - हत्या

जालंधर में ग्रेटर कैलाश में निर्माणाधीन इमारत में भांजे ने दोस्त के साथ मिलकर दोनों मामा की हत्या कर दी. पुलिस को आरोपित राजा को गिरफ्तार कर लिया है.

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:53 AM IST

छतरपुर। जिले के राजनगर इलाके के दो मजदूरों की पंजाब के जालंधर में बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतकों के शव के साथ क्रूरता किए जाने की भी जानकारी सामने आई है. दोनों मजदूर छह माह पहले रोजगार की तलाश में पंजाब गए थे. वहां वह भवन निर्माण के काम में लगे थे और निर्माणाधीन भवन में ही उनकी हत्या की गई. मंगलवार को यह दुखद खबर पहुंची तो गांव में मातम छा गया.

शवों के साथ की गई क्रूरता

जानकारी के मुताबिक, राजनगर थाना क्षेत्र के नहदोरा गांव के कोमल उर्फ भुन्ना घोषी पिता हल्कटईं घोषी और रामस्वरूप पिता छिकौडी लाल धोषी मकसूदां स्थित सिटी पब्लिक स्कूल के पास ग्रेटर कैलाश में व्यापारी नरेश गुप्ता के एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम करते थे. दोनों 6 महीने से वहीं रहते थे. सोमवार की देर रात इसी निर्माणाधीन मकान में कोमल घोषी और रामस्वरूप घोषी की हत्या कर दी गई. उनके शवों के साथ अमानवीय व्यवहार कर करते हुए हाथ- पांव तोड़ दिए गए और आंख व चेहरे को भी नुकसान पहुंचाया गया. सुबह जब ठेकेदार और अन्य मजदूर काम पर पहुंचे तो दोनों के लहूलुहान शव देखे, तब पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 1 के प्रभारी राजेश शर्मा, सीआईए स्टाफ के इंचार्ज हरमिंदर सिंह मौके पर पहुंचे.

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

जालंधर डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 1 में राजा और आकाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. वहीं राजा को पुलिस हिरासत में ले लिया है, जबकि आकाश गोरखपुर फरार बताया जा रहा है. दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजे गए हैं. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. वहीं हत्या का मामला पंजाब प्रांत के जालंधर से होने का कहकर इस पूरे मामले में राजनगर थाना प्रभारी और खजुराहो एसडीओपी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं.

50 हजार के लालच में दोस्त ने ही दोस्त को उतारा था मौत के घाट

भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट

वहीं इस पूरे मामले को लेकर मृतक कोमल के भाई हरिश्चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा भाई और रामस्वरूप दोनों पंजाब में रहकर मजदूरी का काम करते थे और उसके मकान के कुछ दूरी पर मेरा भांजा राजा रहता था. इनके बीच में कोई विवाद नहीं था. लेकिन सोमवार की रात मुझे जानकारी लगी की राजा और आकाश नाम के युवक द्वारा दोनों युवकों की हत्या कर दी गई. वहीं मृतक रामस्वरूप की पत्नी ने बताया कि मेरा पति बाहर रहकर मजदूरी का काम करता था. मेरे दो बच्चे हैं. राजा मेरा भांजा नहीं है, दूर के रिश्ते से लगते भांजे के द्वारा मेरे पति को मौत के घाट उतार दिया,लेकिन क्यों मारा है उसकी जानकारी अभी तक नही लगी.

डबल मर्डरः घर में सो रहे मां-बेटे की अज्ञात आरोपियों ने कर दी हत्या

दो बच्चे हो गए अनाथ

नंदौरा सरंपच राजेश सुल्लेरे ने बताया कि 35 वर्षीय रामस्वरुप गांव के एक दर्जन मजदूरों के साथ पंजाब गया था. पिता छिकौड़ी घोसी, माता, तीन भाई और रामस्वरुप की पत्नी और दो बच्चे गांव में रहते हैं. रामस्वरुप की पत्नी और बच्चे अलग रहते हैं. बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद से पिता सदमे में हैं. वही, रामस्वरुप की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. रामस्वरुप के 4 और 5 साल का एक बेटा और बेटी है, जिनके सिर से पिता का साया छिन गया. पत्नी और बच्चों के भरण पोषण के लिए ही रामस्वरुप मजदूरी करने पंजाब गया था. वहीं, 37 वर्षीय कोमल घोषी के परिवार में उनकी मां और 2 भाई है. अविवाहित पुत्र की मौत की खबर सुनकर कोमल की मां और भाईयों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

छतरपुर। जिले के राजनगर इलाके के दो मजदूरों की पंजाब के जालंधर में बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतकों के शव के साथ क्रूरता किए जाने की भी जानकारी सामने आई है. दोनों मजदूर छह माह पहले रोजगार की तलाश में पंजाब गए थे. वहां वह भवन निर्माण के काम में लगे थे और निर्माणाधीन भवन में ही उनकी हत्या की गई. मंगलवार को यह दुखद खबर पहुंची तो गांव में मातम छा गया.

शवों के साथ की गई क्रूरता

जानकारी के मुताबिक, राजनगर थाना क्षेत्र के नहदोरा गांव के कोमल उर्फ भुन्ना घोषी पिता हल्कटईं घोषी और रामस्वरूप पिता छिकौडी लाल धोषी मकसूदां स्थित सिटी पब्लिक स्कूल के पास ग्रेटर कैलाश में व्यापारी नरेश गुप्ता के एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम करते थे. दोनों 6 महीने से वहीं रहते थे. सोमवार की देर रात इसी निर्माणाधीन मकान में कोमल घोषी और रामस्वरूप घोषी की हत्या कर दी गई. उनके शवों के साथ अमानवीय व्यवहार कर करते हुए हाथ- पांव तोड़ दिए गए और आंख व चेहरे को भी नुकसान पहुंचाया गया. सुबह जब ठेकेदार और अन्य मजदूर काम पर पहुंचे तो दोनों के लहूलुहान शव देखे, तब पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 1 के प्रभारी राजेश शर्मा, सीआईए स्टाफ के इंचार्ज हरमिंदर सिंह मौके पर पहुंचे.

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

जालंधर डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 1 में राजा और आकाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. वहीं राजा को पुलिस हिरासत में ले लिया है, जबकि आकाश गोरखपुर फरार बताया जा रहा है. दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजे गए हैं. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. वहीं हत्या का मामला पंजाब प्रांत के जालंधर से होने का कहकर इस पूरे मामले में राजनगर थाना प्रभारी और खजुराहो एसडीओपी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं.

50 हजार के लालच में दोस्त ने ही दोस्त को उतारा था मौत के घाट

भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट

वहीं इस पूरे मामले को लेकर मृतक कोमल के भाई हरिश्चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा भाई और रामस्वरूप दोनों पंजाब में रहकर मजदूरी का काम करते थे और उसके मकान के कुछ दूरी पर मेरा भांजा राजा रहता था. इनके बीच में कोई विवाद नहीं था. लेकिन सोमवार की रात मुझे जानकारी लगी की राजा और आकाश नाम के युवक द्वारा दोनों युवकों की हत्या कर दी गई. वहीं मृतक रामस्वरूप की पत्नी ने बताया कि मेरा पति बाहर रहकर मजदूरी का काम करता था. मेरे दो बच्चे हैं. राजा मेरा भांजा नहीं है, दूर के रिश्ते से लगते भांजे के द्वारा मेरे पति को मौत के घाट उतार दिया,लेकिन क्यों मारा है उसकी जानकारी अभी तक नही लगी.

डबल मर्डरः घर में सो रहे मां-बेटे की अज्ञात आरोपियों ने कर दी हत्या

दो बच्चे हो गए अनाथ

नंदौरा सरंपच राजेश सुल्लेरे ने बताया कि 35 वर्षीय रामस्वरुप गांव के एक दर्जन मजदूरों के साथ पंजाब गया था. पिता छिकौड़ी घोसी, माता, तीन भाई और रामस्वरुप की पत्नी और दो बच्चे गांव में रहते हैं. रामस्वरुप की पत्नी और बच्चे अलग रहते हैं. बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद से पिता सदमे में हैं. वही, रामस्वरुप की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. रामस्वरुप के 4 और 5 साल का एक बेटा और बेटी है, जिनके सिर से पिता का साया छिन गया. पत्नी और बच्चों के भरण पोषण के लिए ही रामस्वरुप मजदूरी करने पंजाब गया था. वहीं, 37 वर्षीय कोमल घोषी के परिवार में उनकी मां और 2 भाई है. अविवाहित पुत्र की मौत की खबर सुनकर कोमल की मां और भाईयों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.