छतरपुर। जिले के बिजावर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. पुलिस भी लगातार आरोपियों पर शिकंजा कसने में जुटी है. इसी के मद्देनजर पुलिस ने अवैध कट्टा लिए घूम रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 315 बोर के देशी कट्टे और जिंदा कारतूस मिले हैं.
दरअसल, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 16-17 सितंबर की दरमियानी रात थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने टीम बनाकर शहर के दो अलग-अलग जगहों पर दो आरोपियों को धर दबोचा. जिनके पास अवैध कट्टे जब्त किए है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल मिश्रा और अजय यादव के रुप में हुई है. इसमें आरोपी राहुल मिश्रा से 315 बोर का कट्टा और तीन जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. वहीं आरोपी अजय यादव को 315 बोर कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.