छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा वन परिक्षेत्र के अधिकीरियों ने कार्रवाई करते हुए रेत से लदे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि ट्रैक्टर मालिक का पता लगा लिया गया है, जो भेल्दा निवासी सुखपाल सिंह है.
रेत का अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग ने किया जब्त - छतरपुर न्यूज
छतरपुर के बड़ामलहरा वन परिक्षेत्र के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए रेत से लदे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है.
रेत से लदी ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त
छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा वन परिक्षेत्र के अधिकीरियों ने कार्रवाई करते हुए रेत से लदे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि ट्रैक्टर मालिक का पता लगा लिया गया है, जो भेल्दा निवासी सुखपाल सिंह है.
Intro:वन अमला ने गस्त के दौरान रेत लदा टेक्टर ट्राली को किया जप्त।Body:बड़ामलहरा//वन विभाग के अमले ने गस्त के दौरान एक रेत से लदे टेक्टर ट्राली को जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
रेंजर आर बी खरे ने बताया है हमारे वन परिक्षेत्र बड़ामलहरा के सहायक वन परिक्षेत्र घुवारा की बीट गोरखपुरा के ग्राम भेल्दा से बार अबैध उत्खनन रेत एंव मुरम की शिकायते आ रही थी।
जिस पर हमारे अमले के द्वारा क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही थी साथ ही समय समय पर गस्त की जा रही है।
आज गस्त के दौरान रेत से लदा टेक्टर हमारे वन विभाग की सीमा में रेत लदा हुया मिला है जो आरोपियों के द्वारा मौके पर खाली कर दिया था।
मौके उपस्थित अमले ने पंचनामा तैयार किया और टेक्टर महिंद्रा डीआई क्रमांक MP16AA3310 के टेक्टर ट्राली को जप्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय बड़ामलहरा रखा गया है।
आपको बता टेक्टर ट्राली भेल्दा निवासी सुखपाल सिंह पिता छुट्टे राजा का बताया गया है साथ ही प्रकरण क्रमांक 192/2020धारा वन अधिनियम 19/27,33/41 के तहत कार्यवाही की गई है
Conclusion:
इस कार्यवाही में रेंजर आर बी खरे,डिप्टी रेंजर महेंद्र गौड़,वनरक्षक रविकांत कुड़ेरिया,रामेश्वर शर्मा,भागीरथ रैकबार,आनंद त्रिवेदी मौजूद रहे।
वाइट आर बी खरे रेंजर बड़ामलहरा
रेंजर आर बी खरे ने बताया है हमारे वन परिक्षेत्र बड़ामलहरा के सहायक वन परिक्षेत्र घुवारा की बीट गोरखपुरा के ग्राम भेल्दा से बार अबैध उत्खनन रेत एंव मुरम की शिकायते आ रही थी।
जिस पर हमारे अमले के द्वारा क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही थी साथ ही समय समय पर गस्त की जा रही है।
आज गस्त के दौरान रेत से लदा टेक्टर हमारे वन विभाग की सीमा में रेत लदा हुया मिला है जो आरोपियों के द्वारा मौके पर खाली कर दिया था।
मौके उपस्थित अमले ने पंचनामा तैयार किया और टेक्टर महिंद्रा डीआई क्रमांक MP16AA3310 के टेक्टर ट्राली को जप्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय बड़ामलहरा रखा गया है।
आपको बता टेक्टर ट्राली भेल्दा निवासी सुखपाल सिंह पिता छुट्टे राजा का बताया गया है साथ ही प्रकरण क्रमांक 192/2020धारा वन अधिनियम 19/27,33/41 के तहत कार्यवाही की गई है
Conclusion:
इस कार्यवाही में रेंजर आर बी खरे,डिप्टी रेंजर महेंद्र गौड़,वनरक्षक रविकांत कुड़ेरिया,रामेश्वर शर्मा,भागीरथ रैकबार,आनंद त्रिवेदी मौजूद रहे।
वाइट आर बी खरे रेंजर बड़ामलहरा
Last Updated : Jan 28, 2020, 6:15 PM IST