छतरपुर। भारत आए इटली के 9 पर्यटकों को खजुराहो एयरपोर्ट पर कोरेना वायरस के संदिग्ध होने पर रोका गया. अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो में कोरोना वायरस की जानकारी से जिला प्रशासन में हड़कंप देखने को मिला. खजुराहो में इटली से आए 9 पर्यटकों को एयरपोर्ट पर सघन जांच के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पूरे जिले में कोरोना वायरस की खबर को लेकर काफी हड़कंप मचा हुआ है.
पर्यटकों को जांच के लिए भेजा गया अस्पताल
विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में भी इसके संदिग्ध पर्यटकों की जानकारी से देशी विदेशी पर्यटकों में भय का माहौल हैं. जानकारी के मुताबिक सभी इटालियन ग्रुप खजुराहो से दिल्ली जा रहे थे, तभी अचानक सूचना मिलने पर सुरक्षा गार्ड ने सभी पर्यटकों को रोककर जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है.
कोरोना वायरस से भारत में डर का माहौल
भारत में बढ़ते केसेज के बाद देशभर में डर का माहौल है. भारत ने साउथ कोरिया, जापान, इटली, चीन और ईरान से आने वाले लोगों का वीजा कैंसिल कर दिया है. अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले इस वायरस के भारत में केसेज मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से न डरने की अपील की है. पीएम मोदी ने मंगलवार को एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए और लिखा कि, 'डरने की जरूरत नहीं है हम सब साथ में मिलकर काम कर रहे हैं, छोटा मगर एक अहम कदम उठाइए अपनी सुरक्षा के लिए.' पीएम मोदी ने इसके साथ ही ग्राफिक भी शेयर किया है, जिसकी मदद से आप अपनी सुरक्षा कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री कर रहे लगातार मीटिंग्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में कोरोना वायरस के हालातों के बारे में जानने के लिए लगातार मीटिंग्स भी कर रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से अब तक चीन में 2 हजार 981 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में भी इस वायरस ने नौ लोगों की जान ले ली है.