छतरपुर। मध्यप्रदेश शासन की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर आज विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो पहुंची. इस दौरान उन्होंने मतंगेश्वर मंदिर में मत्था टेक प्रदेश की खुशहाली की भगवान भोले नाथ से प्रार्थना की. इसके बाद मंत्री उषा ठाकुर ने खजुराहो से सटे कुटनी डैम का भी अवलोकन किया.
खजुराहो महोत्सव का आगाज: 44 साल बाद मंदिर परिसर में समारोह
बोटिंग सुविधा की शुरुआत
इस दौरान उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुटनी डैम में बोटिंग सुविधा की शुरुआत भी की है. वहीं मंत्री ने कुटने डैम में बोटिंग का आनंद भी लिया. मंत्री उषा ठाकुर के साथ प्रशासनिक अमले में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, डीआईजी विवेक राज सिंह, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं मध्य प्रदेश पर्यटन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.