छतरपुर। जहां आम लोग कोरोना संक्रमण से परेशान हैं, तो वहीं इसका कहर पुलिस थानों में भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में गढ़ीमलहरा थाने में कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां एक साथ 3 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिन्हें होम आइसोलेशन पर रखा गया है.
थाना परिसर में तीन कोरोना पॉजिटिव केस निकलने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हालांकि मामले की जानकारी लगते ही डॉक्टर, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जहां सभी पुलिसकर्मियों को होम आइसोलेट किया गया हैं.
डॉ. आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि गढ़ीमलहरा थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की जांच की गई थी, जिनमें तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को हम आइसोलेशन पर रखा गया है. इसके साथ ही एक व्यक्ति ऊजरा ग्राम पंचायत के पृथ्वीपुरा में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. एहतियात के तौर पर स्थानीय प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सैनिटाइजिंग का कार्य किया है. वहीं आसपास के लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है, ताकि संक्रमित व्यक्ति का पता चल सकें.
कार्रवाई के दौरान डॉ. आनंद कुमार चौरसिया, तहसीलदार आनंद कुमार जैन, नगर परिषद सीएमओ जगदीश प्रसाद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहा.