छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत नाजुक होने के कारण बच्ची को सागर रेफर किया गया है. जहां बच्ची का इलाज जारी है.
बता दें एक परिवार बाइक से सागर से अबार माता दर्शन करने जा रहे थे. उसी दौरान निबार तिगड्डा मार्ग पर पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार पति पत्नी बच्चे सहित तीन की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची घायल हो गई. हादसे के बाद स्थानिय लोगों ने घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचा. जहां बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण सागर रेफर किया गया है, जहां बच्ची की इलाज जारी है.