छतरपुर। जिले के कर्री गांव के शासकीय प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों और छात्राओं ने मिलकर स्कूल को ईको फ्रेंडली बनाया है, जिसकी देखभाल छात्राएं और शिक्षिकाएं मिलकर करती हैं.
टीचर्स इस बात का ध्यान रखते हैं कि बाहर से आने वाले लोग फल और फूल को कोई नुकसान ना पहुंचा सकें. स्कूल की छात्रा का कहना है कि रोजाना स्कूल के अंदर लगे फूलों को पानी दिया जाता है और इसका रखरखाव किया जाता है. शिक्षिका नियति मिश्रा का कहना है कि पूरा स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट्स मिलकर पौधों की देखभाल करते हैं.