छतरपुर। शहर के सीनियर गर्ल्स छात्रावास में दलित छात्रा की आत्महत्या का मामल गरमा गया है. हॉस्टल की छात्राओं ने वार्डन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए सड़क पर चक्का जाम कर दिया. छात्राओं को समझाइश देने के लिए एडीएम से समेत सीएसीपी उमेश शुक्ला मौके पर पहुंचे लेकिन छात्राएं सड़क पर डटीं रहीं.
सुसाइड नोट में लिखा- पापा, मैं चोर नहीं हूं
सूत्रों के मुताबिक सीनियर गर्ल्स छात्रावास में छात्रा पर चोरी का आरोप लगा था. जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली. मामले में सुसाइड नोट की बात भी सामने आई है. जिसमें मृतका ने अपने पिता को लिखा है कि वह चोर नहीं है. सभी लोग उसे चोर कह रहे हैं. ये आरोप छात्रा सहन नहीं कर पाई और उसने ये कदम उठा लिया.