छतरपुर। 3 नवंबर को मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. राजनीतिक दल दम-खम से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने उपचुनाव में विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह की 15 सालों की विकासशील सरकार के सामने कमलनाथ की 15 महीनों की सरकार विनाशकारी साबित हुई है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान हरिशंकर खटीक ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने स्वयं अपना और सिर्फ छिंदवाड़ा का विकास किया है. कमलनाथ कभी भी जनता और किसानों के बीच नहीं गए हैं. उन्होंने न तो धूप देखी है, न ही धूल खाई है और न ही किसानों मेड़ों पर चलें हैं. बड़ामलहरा विधानसभा की जनता इस बात को जानती है कि विकास के नाम पर किसे वोट करना है और किसे नहीं. 15 महीनों में कमलनाथ ने सिर्फ वादे और झूठे दिखावे किए हैं. जिसका जवाब कांग्रेस को उपचुनावों में जनता दे देगी.
हरिशंकर खटीक ने कहा कि माहौल पूरा बीजेपी के पक्ष में है, जनता विकास के नाम पर प्रद्युमन सिंह को एक बार फिर वोट करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में जनता के लिए जो अच्छे काम किए हैं, इन सब को देखते हुए जनता एक बार फिर बड़ा मलहरा विधानसभा में बीजेपी को वोट करेगी और जीताएगी भी. मुख्यमंत्री शिवराज ने खुद प्रद्युमन सिंह के लिए जनता से वोट मांगे हैं और उम्मीद है कि जनता उन्हें निराश नहीं करेगी.
बता दें कि हरिशंकर खटीक को बड़ा मलहरा विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी बनाया गया है. हरिशंकर खटीक पलेरा से बीजेपी के विधायक भी हैं. कुछ सालों पहले बीजेपी के शासन काल में छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री भी रह चुके हैं. यही वजह है कि प्रदेश सरकार ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. हरिशंकर खटीक भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं.