छतरपुर। बीएसपी विधायक रामबाई ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोपों को लेकर जब समाजवादी पार्टी के इकलौते विधायक राजेश शुक्ला से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से उन्हें किसी भी तरह का कोई ऑफर नहीं आया है.
इससे पहले बीएसपी विधायक रामबाई ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, उन्होंने कहा था कि बीजेपी लगातार पैसे और पद का प्रलोभन दे रही है, रामबाई के आरोपों पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राजेश शुक्ला ने कहा रामबाई प्रदेश की तेजतर्रार नेता हैं. हो सकता है उनसे संपर्क किया हो लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस प्रकार से बीजेपी किसी को खरीदने या पद देने की लालच दे रही होगी.
शुक्ला ने कहा कि मेरे कई बीजेपी के बड़े नेताओं से सम्बन्ध है, निजी व्यवहार भी हैं लेकिन आज तक मुझसे किसी ने भी इस प्रकार की बातें नहीं की. उन्होंने कहा कि जहां तक रही बात कांग्रेस और कमलनाथ सरकार के अल्पमत में होने की बात है तो मैं दावे से कह सकता हुं कि किसी भी हाल में अल्पमत में नहीं है, पूरे 121 विधायक कांग्रेस और कमलनाथ जी के साथ हैं.
राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि हमने सुन रखा था की मुख्यमंत्री से मिलने के लिए दो-दो दिन लग जाते हैं, लेकिन कमल आप इतने सरल और सहज स्वभाव के हैं कि एक विधायक एक मुख्यमंत्री से एक दिन में तीन-तीन बार मिल लेता है.