छतरपुर। बमीठा थाना क्षेत्र की सीलोन चौकी पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर दी जो 19 साल पहले मर चुका है. मृतक के परिजन इस एफआईआर की जानकारी लगने के बाद हैरान हैं. पुलिस अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही है.
जीवन नाम के व्यक्ति ने आपसी विवाद के चलते हरिदास के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी, जबकि हरिदास की 19 साल पहले ही मौत हो चुकी है. हरिदास के परिजनों ने बताया कि उनके नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र भी है.
इस मामले में पुलिस ने भी अपनी सफाई प्रस्तुत करते हुए कहा कि फरियादी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि ये व्यक्ति बहुत पहले मर चुका है और इसके मृत्यु प्रमाण पत्र भी हैं. परिजनों ने इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त किया है.
मामले में एसपी सचिन शर्मा ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. हालांकि उन्होंने जांच का भरोसा दिया है. ये मामला अब पूरे शहर की सुर्खियां बना हुआ है. वहीं परिवार के लोग भी हैरान हैं, जबकि कुछ लोग पुलिस की इस कारस्तानी पर हंस भी रहे हैं.