छतरपुर। सागर रेंज आईजी अनिल शर्मा छतरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस जवानों के साथ मिलकर लॉकडाउन के समय व्यवस्था को कैसे प्रभावी बनाना है इसका जायजा लिया. इस बीच छतरपुर रेंज के डीआईजी विवेक राज सिंह और एसपी कुमार सौरभ मौजूद रहे.
देश में आज जिस तरह के हालात चल रहे हैं ऐसे में जरूरत है कि पुलिसकर्मी सबसे पहले खुद का ख्याल रखें, हमारी स्पेशल फोर्स तैयार है और उन्हें सुरक्षा किट भी मुहैया करा दी गई हैं. पुलिसकर्मियों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.