ETV Bharat / state

आजादी के 73 साल बाद भी इस इलाके तक नहीं पहुंची सड़क, जनप्रतिनिधि नहीं सुन रहे गुहार

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 10:01 PM IST

छिंदवाड़ा के सौसर क्षेत्र में सड़क न होने के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बच्चे, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती है.

सड़क की हालत खस्ताहाल

छिंदवाड़ा। सौंसर विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर स्थानीय नेताओं द्वारा लाख दावे किए, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है. आजादी के 73 साल बीत जाने के बाद भी सौंसर के लोगों को सड़क भी नसीब नहीं हो सकी है.

सड़क न होने के चलते बच्चे, महिलाओं, मरीजों और पुरुषों को दलदल की कच्ची सड़क से आना- जाना पड़ता है. परतापुर और अंबाड़ी से पावनवाड़ी तीन किलोमीटर दूर है, जहां कोई सड़क नहीं है. गर्भवती महिलाओं को बैलगाड़ी से ले जाना पड़ता है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में वोट मांगने और जीतने के बाद नेता यहां मुड़कर भी नहीं देखते हैं.

आजादी के 73 साल बाद भी इस इलाके तक नहीं पहुंची सड़क

जब कि ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर कई बार कांग्रेस और बीजेपी के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है. वहीं इस मामले में विधायक विजय चौरे का कहना है कि मुख्यमंत्री के सहयोग से हाल ही में बजट में 24 करोड़ की लागत से सड़क सौसर क्षेत्र में स्वीकृत कराई गई है.

छिंदवाड़ा। सौंसर विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर स्थानीय नेताओं द्वारा लाख दावे किए, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है. आजादी के 73 साल बीत जाने के बाद भी सौंसर के लोगों को सड़क भी नसीब नहीं हो सकी है.

सड़क न होने के चलते बच्चे, महिलाओं, मरीजों और पुरुषों को दलदल की कच्ची सड़क से आना- जाना पड़ता है. परतापुर और अंबाड़ी से पावनवाड़ी तीन किलोमीटर दूर है, जहां कोई सड़क नहीं है. गर्भवती महिलाओं को बैलगाड़ी से ले जाना पड़ता है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में वोट मांगने और जीतने के बाद नेता यहां मुड़कर भी नहीं देखते हैं.

आजादी के 73 साल बाद भी इस इलाके तक नहीं पहुंची सड़क

जब कि ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर कई बार कांग्रेस और बीजेपी के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है. वहीं इस मामले में विधायक विजय चौरे का कहना है कि मुख्यमंत्री के सहयोग से हाल ही में बजट में 24 करोड़ की लागत से सड़क सौसर क्षेत्र में स्वीकृत कराई गई है.

Intro:यह कैसा है विकास आज तक नहीं बनी पावनवाड़ी की सड़क.....

कन्हान क्षेत्र है मंत्री विधायक और राजनेताओं का गढ़.....

पैदल दलदल कीचड़ से सौसर आ स्कूली छात्र-छात्राएं.....

सौसर-- विकास को लेकर प्रशासन के द्वारा सौसर क्षेत्र में सैकड़ों दावे किए जाते हैं,परंतु ग्रामीण क्षेत्रों की जमीनी हकीकत आज भी कुछ और है, यह कैसा विकास है कि लगभग आजादी को 70 साल का जमाना गुजर जाने और भाजपा कांग्रेस की कई बार सरकारी विधायक और मंत्री बनने के बाद आज तक सौसर क्षेत्र के कई ऐसे ग्राम है जहां पर जाने के लिए रास्ता नहीं है, मजबूरी में बच्चों महिलाओं मरीजो, पुरुषों को दलदल कच्ची सड़क से आवागमन करना पड़ता है, कहने को तो कहान क्षेत्र से आज तक कई विधायक,मंत्री ओर जिला पंचायत सदस्य बने है,ओर वर्तमान में कई कांग्रेस भाजपा के नेता शीर्ष पदों पर है, बावजूद इसके आज तक ग्राम पंचायत परतापुर के आश्रित ग्राम पावनवाडी में 3 किमी सड़क नही बन पाई है,
ग्राम परतापुर और अंबाड़ी से पावनवाडी ग्राम लगभग 3 किलोमीटर दूर है,




Body:गर्भवती महिलाओं को बैलगाड़ी पर लाना पड़ता है अस्पताल.....
जहां पर निवास करने 95 प्रतिशत लोग खेती किसानी कर अपना गुजारा करते हैं,
इस दौरान यदि रात्रि के समय में कोई बीमार या फिर गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाना हो तो समस्या और बड़ी हो जाती है, क्योंकि इस ग्राम तक ना तो एंबुलेंस आती है ना ही कोई जननी एक्सप्रेस मजबूरी में यहां के निवासियों को गर्भवती महिला या मरीज को बैलगाड़ी के सहारे अंबाड़ी और परतापुर तक पहुंचाना पड़ता है, फिर यहां से मुख्यालय की ओर गाड़ी मिल पाती है, साथ ही बारिश के सीजन में खेती को लगने वाली सामग्री लाने के लिए सौसर से कृषि सामग्री ले जाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है,

वोट लेने के बाद 5 साल नहीं आते नेता......
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में वोट मांगने के बाद और चुनाव जीतने के बाद में नेता यहां मुड़कर नहीं देखते,
ग्रामीणों के द्वारा इस सड़क की मांग को लेकर कांग्रेस भाजपा के जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया, परंतु किसी ने भी यहां के ग्रामीणों की समस्याओं का आज तक समाधान नहीं किया है, ग्रामीण विद्याधर जोगी, केशव सलामें,शिवपाल चिकटे,गोपाल चिकटे, ने बताया कि कई बार शासन-प्रशासन और कांग्रेस भाजपा के जनप्रतिनिधियों को आवेदन और निवेदन किए गए,परंतु आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा सड़क नही बनाई, Conclusion:वोट लेने के बाद 5 साल नहीं आते नेता......
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में वोट मांगने के बाद और चुनाव जीतने के बाद में नेता यहां मुड़कर नहीं देखते,
ग्रामीण विद्याधर जोगी, केशव सलामें,शिवपाल चिकटे,गोपाल चिकटे, ने बताया कि कई बार शासन-प्रशासन और कांग्रेस भाजपा के जनप्रतिनिधियों को आवेदन और निवेदन किए गए,परंतु आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा सड़क नही बनाई,

विधायक विजय चौरे
मख्यमंत्री कमलनाथ जी के सहयोग से हाल ही के बजट में 24 करोड़ की लागत से 15 सडके सौसर छेत्र में स्वीकृत कराई है,
2019-20 के अगले बजट में अन्य 10 सड़कें स्वीकृत करानी है, जिसमें परतापुर से पावनवाडी, ओर मिराजीखेरी से भुराजी सड़क को भी सुकृति दिला कर यहां पर सड़क निर्माण किया जाएगा,



Last Updated : Aug 18, 2019, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.