ETV Bharat / state

आवास का इंतजार करता गरीब परिवार, सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ - Rajnagar PM Housing Scheme

कहने को तो चाय बेचने वाला जब देश का प्रधानमंत्री बने तो देश का उद्धार ही होगा, लेकिन जब चाय बेचने वाले एक बुजुर्ग को आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा हो तो तमाम योजनाओं पर सवाल खड़े होने लगते है...

Chhatarpur
बुजुर्ग को नहीं मिल रहा पीएम आवास योजना का लाभ
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 11:40 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 6:33 AM IST

छतरपुर। गरीब जनता को तमाम योजनाएं के जरिए उन्हें लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन छतरपुर जिले के राजनगर नगर परिषद में प्रधानमंत्री के सपने को साकार नहीं होने दिया जा रहा है. कहने को तो चाय बेचने वाला जब देश का प्रधानमंत्री बने तो देश का उद्धार ही होगा, लेकिन जब चाय बेचने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति को आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा तो तमाम योजनाओं पर सवाल खड़े हो रहे है.

बुजुर्ग को नहीं मिल रहा पीएम आवास योजना का लाभ

बता दें, राजनगर नगर परिषद में लक्ष्मी चंद जैन चाय बेचकर ही अपने परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे हैं, जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं होने से उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन तो वर्षो पहले कर दिया, लेकिन उस योजना का लाभ अभी तक उन्हें नहीं मिल पाया है. जिसके बाद उन्होंने छतरपुर कलेक्टर से लेकर सागर संभाग, राजधानी भोपाल सहित प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली तक मदद की गुहार लगा डाली, लेकिन मिली तो बस तारीख और मायूसी.

जब इस संबंध में नगर परिषद सीएमओ से बात की गई तो उनका कहना है कि उसके पास मकान नहीं है जब मकान नहीं है तो आवास का लाभ कैसे दें. अब जहां वे अपने परिवार के साथ रह रहे है वहां उन्हें स्थान या घर दिया जा सकता है.

पहले भी मामला सामने आने से कई बार अधिकारियों के समक्ष पत्राचार के माध्यम से रखा गया लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते नगर परिषद सीएमओ के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते नजर आ रहे हैं, जिससे लोगों की समस्याओं का निराकरण भी समय पर नहीं हो पा रहा है.

छतरपुर। गरीब जनता को तमाम योजनाएं के जरिए उन्हें लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन छतरपुर जिले के राजनगर नगर परिषद में प्रधानमंत्री के सपने को साकार नहीं होने दिया जा रहा है. कहने को तो चाय बेचने वाला जब देश का प्रधानमंत्री बने तो देश का उद्धार ही होगा, लेकिन जब चाय बेचने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति को आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा तो तमाम योजनाओं पर सवाल खड़े हो रहे है.

बुजुर्ग को नहीं मिल रहा पीएम आवास योजना का लाभ

बता दें, राजनगर नगर परिषद में लक्ष्मी चंद जैन चाय बेचकर ही अपने परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे हैं, जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं होने से उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन तो वर्षो पहले कर दिया, लेकिन उस योजना का लाभ अभी तक उन्हें नहीं मिल पाया है. जिसके बाद उन्होंने छतरपुर कलेक्टर से लेकर सागर संभाग, राजधानी भोपाल सहित प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली तक मदद की गुहार लगा डाली, लेकिन मिली तो बस तारीख और मायूसी.

जब इस संबंध में नगर परिषद सीएमओ से बात की गई तो उनका कहना है कि उसके पास मकान नहीं है जब मकान नहीं है तो आवास का लाभ कैसे दें. अब जहां वे अपने परिवार के साथ रह रहे है वहां उन्हें स्थान या घर दिया जा सकता है.

पहले भी मामला सामने आने से कई बार अधिकारियों के समक्ष पत्राचार के माध्यम से रखा गया लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते नगर परिषद सीएमओ के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते नजर आ रहे हैं, जिससे लोगों की समस्याओं का निराकरण भी समय पर नहीं हो पा रहा है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 6:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.