छतरपुर। जिले की चंदला विधानसभा सीट से एक मात्र बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति के कांग्रेस में जाने की अटकले पिछले कई दिनों से चल रही है. लेकिन राजेश प्रजापति ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए इन सभी अटकलों पर विराम लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात क्षेत्र की समस्याओं को लेकर होती है. कांग्रेस में जाने की खबर महज अफवाह है.
राजेश प्रजापति ने कहा कि वह जो कुछ भी है बीजेपी की वजह से हैं इसलिए पार्टी छाड़ने के बारे में वह सोच भी नहीं सकते, उन्हें मालुम है कि उनका हित कहां है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सभी विधायकों पर नजर रखते हैं. मुख्यमंत्री केवल कांग्रेस का नहीं है अपितु पूरे प्रदेश का होता है. क्षेत्र का विधायक होने के नाते मुख्यमंत्री से मिलना जुलना पड़ता है. बस इसी के चलते उनसे मुलाकात होती है.
कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी विधायक ने कहा यह सरकार हर मामले में पूरी तरह से फेल है, इस सरकार ने आजतक कोई काम नहीं किए हैं और ना ही उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई फंड दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार बीजेपी विधायक होने के नाते उनके साथ भेदभाव करती है, ऐसी राजनीति को चलने नहीं दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरफ से किसी प्रकार की कोई लालच देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात जरूर होती है, लेकिन कभी भी इस तरह की कोई बात नहीं हुई. वह भले ही खींचने की कोशिस करें लेकिन हमें मालूम है कि किस पार्टी ने हमें विधायक बनाया है. पिछले कुछ महीनों से लगातार इस बात की चर्चा हो रही थी कि छतरपुर जिले के एकमात्र बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति मुख्यमंत्री कमलनाथ के लगातार संपर्क में है. जिससे ये अटकलें लगाई जा रही थी कि कमलनाथ राजेश प्रजापति को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं.