छतरपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए एहतियात के तौर पर गढ़ीमलहरा शहर के प्रमुख स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए फॉगिंग और केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है.
शहर के प्रमुख स्थान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बस स्टैंड, संस्कृतिक भवन और मेन रोड पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया और कॉलोनियों में फॉगिंग की गई जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. एहतियात के तौर पर नगर परिषद व्यवस्थाएं कर रहा है. पूरे शहर में नगर परिषद की टीमें शहर वासियों को घर के अंदर रहने की सलाह दे रहे हैं. एक स्थान पर अधिक संख्या में एकत्रित नहीं होने को भी कहा जा रहा है.
मुख्य नगर परिषद अधिकारी जगदीश प्रसाद मिश्रा इस पूरे मुहिम की कमान संभाले हैं. उन्होंने फील्ड पर आकर कोरोना वायरस के मद्देनजर काम कर रही टीमों को गाइड किया और पूरी धैर्यता पूर्वक और सावधानी से कार्य करने की नसीहत दी.