ETV Bharat / state

अवैध शराब पकड़ने गए पुलिस वालों पर हमला, महिला समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज - 80 लीटर अबैध शराब जब्त

छतरपुर जिले में बिजावर के अवैध शराब मामले में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों पर 4 महिला समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं.

Policemen went to catch illegal liquor
अवैध शराब पकड़ने गए पुलिस वालों पर हमला
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 8:29 PM IST

छतरपुर। जिले में बिजावर के अैध शराब मामले में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों में 4 महिला समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं.

अवैध शराब पकड़ने गए पुलिस वालों पर हमला

अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर पत्थर डंडा से हमला हुआ था, जिसमें एक एएसआई एक दीनानाथ गुप्ता, आरक्षक प्रीतम प्रजापति, को गंभीर चोटें आई थीं. साथ ही आरोपियों ने पुलिस और शराब ठेकेदार के वाहनों में भी तोड़फोड़ की थी. घटना के बाद भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा था. लेकिन सभी आरोपी वहां से भागने में सफल रहे थे. इस मामले में थाना पुलिस ने 80 लीटर अबैध शराब जब्त कर शिब्बू रैकवार पर आबकारी एक्ट के तहत और चार महिलाओं समेत 10 लोग पर शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

छतरपुर। जिले में बिजावर के अैध शराब मामले में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों में 4 महिला समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं.

अवैध शराब पकड़ने गए पुलिस वालों पर हमला

अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर पत्थर डंडा से हमला हुआ था, जिसमें एक एएसआई एक दीनानाथ गुप्ता, आरक्षक प्रीतम प्रजापति, को गंभीर चोटें आई थीं. साथ ही आरोपियों ने पुलिस और शराब ठेकेदार के वाहनों में भी तोड़फोड़ की थी. घटना के बाद भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा था. लेकिन सभी आरोपी वहां से भागने में सफल रहे थे. इस मामले में थाना पुलिस ने 80 लीटर अबैध शराब जब्त कर शिब्बू रैकवार पर आबकारी एक्ट के तहत और चार महिलाओं समेत 10 लोग पर शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Intro:बिजावर -

अबैध शराब मामले में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियो पर 4 महिला सहित 10 लोगो पर मुकदमा दर्ज,



बिजावर के नयाताल में अबैध शराब पकडने गई पुलिस टीम पर पत्थर डंडाे से हमला हुआ था जिसमें एक एएसआई एक दीनानाथ गुप्ता,आरक्षक प्रीतम प्रजापति,काे गंभीर चाेटें आई थी साथ ही आराेपियाें ने पुलिस और शराब ठेकेदार के वाहनाें में भी ताेडफाेड की थी घटना के बाद भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुचा था लेकिन सभी आराेपी बहां से भागने में सफल रहे थे ! इस मामले में थाना पुलिस ने 80 लीटर अबैध शराब जब्त कर शिब्बू रैकवार पर 34 - 2 आबकारी एक्ट के तहत और चार महिलाओं समेत 10 लाेगाें पर शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है! पुलिस सरगर्मी से आराेपियाें की तलाश कर रही है!


वाईट-1- सीताराम अवास्या ( sdop बिजावर )

mp_chr_02_police_hamla_mukdama_mpc10030Body:बिजावर -

अबैध शराब मामले में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियो पर 4 महिला सहित 10 लोगो पर मुकदमा दर्ज,



बिजावर के नयाताल में अबैध शराब पकडने गई पुलिस टीम पर पत्थर डंडाे से हमला हुआ था जिसमें एक एएसआई एक दीनानाथ गुप्ता,आरक्षक प्रीतम प्रजापति,काे गंभीर चाेटें आई थी साथ ही आराेपियाें ने पुलिस और शराब ठेकेदार के वाहनाें में भी ताेडफाेड की थी घटना के बाद भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुचा था लेकिन सभी आराेपी बहां से भागने में सफल रहे थे ! इस मामले में थाना पुलिस ने 80 लीटर अबैध शराब जब्त कर शिब्बू रैकवार पर 34 - 2 आबकारी एक्ट के तहत और चार महिलाओं समेत 10 लाेगाें पर शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है! पुलिस सरगर्मी से आराेपियाें की तलाश कर रही है!


वाईट-1- सीताराम अवास्या ( sdop बिजावर )

mp_chr_02_police_hamla_mukdama_mpc10030Conclusion:बिजावर -

अबैध शराब मामले में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियो पर 4 महिला सहित 10 लोगो पर मुकदमा दर्ज,



बिजावर के नयाताल में अबैध शराब पकडने गई पुलिस टीम पर पत्थर डंडाे से हमला हुआ था जिसमें एक एएसआई एक दीनानाथ गुप्ता,आरक्षक प्रीतम प्रजापति,काे गंभीर चाेटें आई थी साथ ही आराेपियाें ने पुलिस और शराब ठेकेदार के वाहनाें में भी ताेडफाेड की थी घटना के बाद भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुचा था लेकिन सभी आराेपी बहां से भागने में सफल रहे थे ! इस मामले में थाना पुलिस ने 80 लीटर अबैध शराब जब्त कर शिब्बू रैकवार पर 34 - 2 आबकारी एक्ट के तहत और चार महिलाओं समेत 10 लाेगाें पर शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है! पुलिस सरगर्मी से आराेपियाें की तलाश कर रही है!


वाईट-1- सीताराम अवास्या ( sdop बिजावर )

mp_chr_02_police_hamla_mukdama_mpc10030
Last Updated : Jan 19, 2020, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.