ETV Bharat / state

गोवंश से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, वाहन छोड़कर मौके से फरार हुए आरोपी - cow smuggling news

छतरपुर जिले के बमनोरा थाना के रामटोरिया तिराहे के पास गोवंश से लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. आरोपी मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक के अंदर से कई मृत गोवंश को निकाला, साथ ही अन्य को इलाज के लिए भेज दिया.

मवेशियों से लदे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 2:01 PM IST

छतरपुर। जिले के बमनोरा थाना अंतर्गत रामटोरिया तिराहे के पास से पुलिस ने गोवंश से लदे एक ट्रक को जब्त किया. आरोपी मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. तलाशी के बाद पुलिस ने ट्रक के अंदर से कई मृत गोवंश को निकाला, साथ ही अन्य को इलाज के लिए भेज दिया.

गोवंश से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त

पुलिस ने ट्रक क्रमांक HR 73.7805 से सभी गोवंश को बड़ी सूझ- बूझ से बाहर निकाला गया, बरामद की गई गायों के लिए चारे- पानी की व्यवस्था की गई. थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया कि गस्त के दौरान जब उन्हें ट्रक पर संदेह हुआ, तो पुलिस ने वाहन का पीछा किया, खुद को घिरता देख सभी आरोपी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर मालिका तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

छतरपुर। जिले के बमनोरा थाना अंतर्गत रामटोरिया तिराहे के पास से पुलिस ने गोवंश से लदे एक ट्रक को जब्त किया. आरोपी मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. तलाशी के बाद पुलिस ने ट्रक के अंदर से कई मृत गोवंश को निकाला, साथ ही अन्य को इलाज के लिए भेज दिया.

गोवंश से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त

पुलिस ने ट्रक क्रमांक HR 73.7805 से सभी गोवंश को बड़ी सूझ- बूझ से बाहर निकाला गया, बरामद की गई गायों के लिए चारे- पानी की व्यवस्था की गई. थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया कि गस्त के दौरान जब उन्हें ट्रक पर संदेह हुआ, तो पुलिस ने वाहन का पीछा किया, खुद को घिरता देख सभी आरोपी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर मालिका तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Intro:गौवंश की तस्करी करते मबेशियों लदा ट्राला को बमनोरा ने पुलिस पकड़ा।।

बमनोरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

सेकड़ो की तादाद में लदे हुए थे मवेशी।Body:छतरपुर जिले के बमनोरा थाना अंतर्गत रामटोरिया तिराहा के पास सुवह करीबन 7 बजे एक ट्राला को मबेशियो भरा जप्त किया जिसमें कुछ मबेशी मृत निकले है पुलिस ने ट्राला क्रमांक HR73.7805 से सभी मबेशियो को बड़ी सूझबूझ से वाहर निकाल कर पानी चारा एंव डॉक्टरों से इलाज जारी करा दिया है।

आरोपी ड्राइबर एंव अन्य स्टाप पुलिस का वाहन देख मौके पर ट्राला छोड़ कर भाग निकले पुलिस ने काफी पीछा किया लेकिन आरोपी पुलिस को नही मिल सके।।


Conclusion:थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया कि गस्त के दौरान वाहन पर संदेह हुया और वाहन का पीछा किया आरोपी आरोपी वाहन छोड़ भाग निकले है ।
वाहन से मबेशियो को वाहर निकल कर इलाज जारी करा दिया है
Last Updated : Oct 17, 2019, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.