छतरपुर। जिले के बमनोरा थाना अंतर्गत रामटोरिया तिराहे के पास से पुलिस ने गोवंश से लदे एक ट्रक को जब्त किया. आरोपी मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. तलाशी के बाद पुलिस ने ट्रक के अंदर से कई मृत गोवंश को निकाला, साथ ही अन्य को इलाज के लिए भेज दिया.
पुलिस ने ट्रक क्रमांक HR 73.7805 से सभी गोवंश को बड़ी सूझ- बूझ से बाहर निकाला गया, बरामद की गई गायों के लिए चारे- पानी की व्यवस्था की गई. थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया कि गस्त के दौरान जब उन्हें ट्रक पर संदेह हुआ, तो पुलिस ने वाहन का पीछा किया, खुद को घिरता देख सभी आरोपी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर मालिका तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.