ETV Bharat / state

खाकी की गुंडागर्दी, खाने का पैसा मांगा तो होटल मालिक की कर दी पिटाई - होटल के मालिक के साथ मारपीट

छतरपुर के हरपालपुर थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक दीपक साहू और ककुनपुरा चौकी प्रभारी ने खाने का पैसा मांगने पर स्थानीय बाबा होटल के मालिक के साथ मारपीट कर दी.

Khaki uniform
Khaki uniform
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 10:48 PM IST

छतरपुर। एक होटल मालिक के साथ हरपालपुर थाना पुलिस का मारपीट करने का मामला सामने आया है. शहर के स्थानीय बाबा होटल में बुधवार को राजीव रूसिया के होटल में पुलिस आरक्षक दीपक साहू और ककुनपुरा चौकी प्रभारी खाना खाने के लिए होटल में आये थे. इसी बीच जब पुलिसकर्मी खाना खाकर उठे तो होटल मालिक ने पैसे मांग लिए, जिस पर भड़के पुलिसकर्मियों ने होटल मालिक के साथ मारपीट कर दी. वहीं पूरी घटना CCTV कैमरे में भी कैद हो गई.

होटल मालिस से पुलिसकर्मी ने की मारपीट

इसके बाद पुलिसकर्मी 100 डायल बुलाकर होटल मालिक को थाने ले आई. पीड़ित होटल मालिक का आरोप है कि जब उसने थाने में शिकायत की तो पुलिस कर्मियों ने आभद्रता करते हुए अपमानित किया और गाली गलौच करके थाने से भगा दिया. जिसके बाद उसने छत्तरपुर एसपी से न्याय की गुहार लगाई.

मामले में एसपी तिलक सिंह का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद से एएसआई सहित एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच एसडीओपी लवकुशनगर कर रहे हैं, जो भी तथ्य निकलकर सामने आते हैं. उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

छतरपुर। एक होटल मालिक के साथ हरपालपुर थाना पुलिस का मारपीट करने का मामला सामने आया है. शहर के स्थानीय बाबा होटल में बुधवार को राजीव रूसिया के होटल में पुलिस आरक्षक दीपक साहू और ककुनपुरा चौकी प्रभारी खाना खाने के लिए होटल में आये थे. इसी बीच जब पुलिसकर्मी खाना खाकर उठे तो होटल मालिक ने पैसे मांग लिए, जिस पर भड़के पुलिसकर्मियों ने होटल मालिक के साथ मारपीट कर दी. वहीं पूरी घटना CCTV कैमरे में भी कैद हो गई.

होटल मालिस से पुलिसकर्मी ने की मारपीट

इसके बाद पुलिसकर्मी 100 डायल बुलाकर होटल मालिक को थाने ले आई. पीड़ित होटल मालिक का आरोप है कि जब उसने थाने में शिकायत की तो पुलिस कर्मियों ने आभद्रता करते हुए अपमानित किया और गाली गलौच करके थाने से भगा दिया. जिसके बाद उसने छत्तरपुर एसपी से न्याय की गुहार लगाई.

मामले में एसपी तिलक सिंह का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद से एएसआई सहित एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच एसडीओपी लवकुशनगर कर रहे हैं, जो भी तथ्य निकलकर सामने आते हैं. उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:पैसे मांगने पर पुलिस ने होटल मालिक को खुले आम पीटा सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना

खाकी वर्दी का रौब पैसा मंगा तो मारपीट पर हुए पुलिस के जवान हावी

छत्तरपुर:हरपालपुर- पुलिस का आतंक एक होटल मलिक के साथ मारपीट का मामला आया सामने। नगर के स्थानीय बाबा होटल में बुधवार की करीब रात्रि 8 बजे के लगभग राजीव रूसिया के होटल में पुलिस आरक्षक दीपक साहू व ककुनपुरा चौकी प्रभारी खाना खाने के लिए होटल में खाना खा रहे थे। उसी बीच जब पुलिस कर्मी खाना खाकर उठे तो होटल मालिक ने पैसे मांग लिए इसी बीच पुलिस कर्मी हरपालपुर थाने का स्टाप बतालाने लगे जब उसने पैसे मांगे तो पुलिस कर्मियों ने उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए।
और होटल मालिक राजीव रूसिया की जमकर पिटाई लगाई
Body:पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद ।
और 100 डायल बुलाकर होटल मालिक को थाने ले आई इसी बीच तीन घण्टे तक चलता रहा पुलिस और होटल मालिक के बीच झगड़ा। जब शिकायतकर्ता ने थाने में शिकायत दी । तो पुलिस कर्मियों ने आभद्रता करते हुए शिकायत करता को अपमानित किया। और गली गलौच करके थाने से भगा दिया ।
शिकायतकर्ता ने छत्तरपुर जाकर ली एसपी की शरण और लगाई न्याय की गुहार।
विगत कुछ महीनों पहले दीपक साहू पर एक जाहिर निरंजन नाम के युवक ने पैसे लेने का आरोप लगाया था लेकिन युवक के खिलाफ जुए का मामला दर्ज था इसी बीच कोई भी वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई धेयान नही दिया था । हलांकि दीपक साहू की करतूत आख़िरखर नगर के लोगो के सामने आ ही गई कब तक इन वर्दी वालो का आतंक नगर के व्यापारी सहते रहेंगे आख़िरखर सच सामने आ ही गया ।
अब देखना यह होगा क्या एसपी इस मामले को कितना गम्भीरता से लेते है यह आने वाला समय बतयगा य ऐसे ही वर्दी रुतवा नगर के व्यापारियों को सहना पड़ेगा।Conclusion:वही मामले में एसपी तिलक सिंह का कहना है कि वीडियो वायलेट होने के बाद से एएसआई सहित एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है मामले की जांच एसडीओपी लवकुशनगर कर रहे हैं जो भी तथ्य निकलकर सामने आते हैं उस हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.