छतरपुर। जिले के लवकुशनगर अनुविभाग के थाना प्रभारी प्रकाश बम्होरी द्वारा दो अलग-अलग मामलों में 10 वर्ष से फरार आरोपी अवैध हथियार लिए गिरफ्तार किया गया है. जिले में पुलिस अधीक्षक छतरपुर कुमार सौरव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर सौरव, एसडीओपी लवकुशनगर पीएल प्रजापति द्वारा जिले में अवैध शराब, जुआ, आर्म्स एक्ट की कार्रवाई और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है .
इसी को दृष्टिगत रखते हुए 6 जून को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बदौरा में एक व्यक्ति हाथ में छुरा लिए घूम रहा है जिससे आम जनता डर रही है. सूचना पर थाना प्रभारी प्रकाश बम्होरी, उपनिरीक्षक स्वर्ण प्रभा दुबे के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक आरबी गुप्ता द्वारा अपने हमराही बल के साथ आरोपी विनोद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बदौरा को घेराबंदी कर पकड़ा लिया गया. जिसके पास से एक अवैध छुरा जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 25बी आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया.
उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध न्यायालय लवकुशनगर द्वारा अलग-अलग प्रकरणों में वर्ष 2010 में स्थाई वारंट जारी किए गए थे. आरोपी को आज दिनांक को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. उपरोक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक स्वर्ण प्रभा दुबे थाना प्रभारी प्रकाश बम्होरी, सहायक उप निरीक्षक अरबी गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक जेपी बागरी, प्रधान आरक्षक धर्मजीत पटेल, आरक्षक दीपक साहू, आरक्षक पंकज यादव, आरक्षक राहुल यादव की भूमिका सराहनीय रही.
अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी भी गिरफ्तार
छतरपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नाबालिग बच्चों के गुमने व अपहरण के आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत थाना गौरिहार के अपराध क्रमांक 123/15 धारा 363, 366 ता.हि. के मामले में ग्राम नदोता के फरियादी मुन्ना अहिरवार ने पांच साल पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसकी 15 वर्ष की नाबालिग लड़की को कोई बहला फुसला कर कही ले गया है. तब से अपहर्ता व आरोपी की तलाश की जा रही थी, जिसे रविवार को पकड़ लिया गया.
वहीं अपहरणकर्ता आरोपी हलके अहिरवार गंज थाना कबरई ज़िला महोबा के द्वारा नाबालिग लड़की को इतने वर्षों से बंधक बनाकर रखने व उसके साथ दुष्कर्म करने पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है.
साथ ही थाना हिनोता में 3/4 पास्को एक्ट में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी बाबूराम पाल को गौरिहार पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.