छतरपुर। जिले में तीन माह से पैरोल से फरार आरोपी को कट्टा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वही तीन माह से पैरोल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने घेराबन्दी कर कट्टा, कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा. जहां पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.
जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के थाना प्रकाश बम्हौरी के ग्राम मुड़हरा का रहने वाला मोहन सिंह जिसका पूर्व में अपराधिक धारा 294, 307, 109, 34 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत लव कुश नगर के बंदी के रुप में जेल में बंद था, जिसे उच्च न्यायालय के आदेश पर अपर सत्र न्यायालय लव कुश नगर द्वारा 7 दिनों स्थाई जमानत पैरोल पर छोड़ा गया, जिसके बाद आरोपी पैरोल अवधि के समाप्त होने के बाद जेल लवकुशनगर पहुंचकर फरार हो गया था.
जिसके बाद आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. जिसकी गिरफ्तारी के लिअ पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, समीर सौरभ और एसडीओपी केसी पाली ने थाना प्रभारी प्रकाश बम्हौरी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश की.
12 मई 2020 को मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला की आरोपी मोहन सिंह ग्राम मुड़हरा की तरफ जा रहा है और आरोपी के पास कट्टा व कारतूस है. वही सूचना इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रकाश बम्हौरी ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर आरोपी मोहन सिंह उम्र 27 को ग्राम मुड़हरा से घेराबंदी कर पकड़ा लिया गया, जिसके पास से एक कट्टा और एक जिन्दा कारतूस जब्त किया गया.
वही आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया.