ETV Bharat / state

नई व्यवस्था के साथ खुले पेंच टाइगर रिजर्व के सभी द्वार, पहले दिन 600 पर्यटकों ने की जंगल सफारी - जंगल सफारी न्यूज

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कमजोर पड़ने और करीब 100 फीसदी वैक्सीनेशन के बाद पेंच टाइगर रिजर्व के सभी गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं, पहले दिन बड़ी संख्या में लोग जंगली जानवरों का दीदार करने पहुंचे.

Pench Tiger Reserve opened
नई व्यवस्था के साथ खुले पेंच टाइगर रिजर्व के सभी द्वार
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 2:23 PM IST

छिंदवाड़ा। कई माह बाद पेंच टाइगर रिजर्व के तीनों गेट शुक्रवार को पर्यटकों के लिए खोल दिये गये हैं. पार्क के सभी गेटों से अभी तक कुल 45 जिप्सी वाहन अंदर दाखिल हो चुके हैं. टुरिया गेट से सबसे अधिक वाहन प्रवेश करते नजर आये. पार्क खुलने के बाद पर्यटकों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. इस बीच पार्क का प्रशासनिक अमला भी गेट पर मौजूद रहा और कोरोना के नियमों का पालन करने की हिदायत सभी को देता रहा. छिंदी-मट्ठा और सपाट एरिया फिलहाल डूब क्षेत्र होने के कारण पर्यटकों के लिए बंद हैं.

पहले दिन की आनलाइन बुकिंग फुल है, सुबह 50 व शाम को 99 सफारी को प्रवेश मिलेगा, इससे करीब 600 पर्यटक पेंच के अंदर वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे. पेंच प्रबंधन ने इसकी पूरी तैयारी की है. पेंच के कर्माझिरी, जमुतरा व टूरिया गेट से पर्यटकों के सफारी को प्रवेश मिलेगा, इसके लिए आनलाइन बुकिंग करानी होती है.

हे भगवान! बेच दी सैकड़ों साल पुराने श्मशान घाट की जमीन, वापसी की मांग पर अड़े ग्रामीण

इस बार पेंच में प्रवेश करने वाले सफारी चालक व गाइड को मोबाइल व कैमरा ले जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है, बीते वर्ष भी यह नियम लागू था, लेकिन इस वर्ष इसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है, पेंच के अंदर किसी को कोई असुविधा न हो, इसके लिए एक हैण्डबुक गाइड को दिया जाएगा, उस पर अंकित मोबाइल नंबर पर गाइड पर्यटक के मोबाइल से मुसीबत के वक्त अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं, इस बार ये नई व्यवस्था की गई है, इसकी पुष्टि पेंच प्रबंधन ने की है.

छिंदवाड़ा। कई माह बाद पेंच टाइगर रिजर्व के तीनों गेट शुक्रवार को पर्यटकों के लिए खोल दिये गये हैं. पार्क के सभी गेटों से अभी तक कुल 45 जिप्सी वाहन अंदर दाखिल हो चुके हैं. टुरिया गेट से सबसे अधिक वाहन प्रवेश करते नजर आये. पार्क खुलने के बाद पर्यटकों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. इस बीच पार्क का प्रशासनिक अमला भी गेट पर मौजूद रहा और कोरोना के नियमों का पालन करने की हिदायत सभी को देता रहा. छिंदी-मट्ठा और सपाट एरिया फिलहाल डूब क्षेत्र होने के कारण पर्यटकों के लिए बंद हैं.

पहले दिन की आनलाइन बुकिंग फुल है, सुबह 50 व शाम को 99 सफारी को प्रवेश मिलेगा, इससे करीब 600 पर्यटक पेंच के अंदर वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे. पेंच प्रबंधन ने इसकी पूरी तैयारी की है. पेंच के कर्माझिरी, जमुतरा व टूरिया गेट से पर्यटकों के सफारी को प्रवेश मिलेगा, इसके लिए आनलाइन बुकिंग करानी होती है.

हे भगवान! बेच दी सैकड़ों साल पुराने श्मशान घाट की जमीन, वापसी की मांग पर अड़े ग्रामीण

इस बार पेंच में प्रवेश करने वाले सफारी चालक व गाइड को मोबाइल व कैमरा ले जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है, बीते वर्ष भी यह नियम लागू था, लेकिन इस वर्ष इसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है, पेंच के अंदर किसी को कोई असुविधा न हो, इसके लिए एक हैण्डबुक गाइड को दिया जाएगा, उस पर अंकित मोबाइल नंबर पर गाइड पर्यटक के मोबाइल से मुसीबत के वक्त अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं, इस बार ये नई व्यवस्था की गई है, इसकी पुष्टि पेंच प्रबंधन ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.