छतरपुर। छतरपुर जिले के नौगांव में आगामी त्योहार ईद और रक्षाबंधन को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. कोरोना संक्रमण के चलते बैठक में सभी से घरों में रहकर त्योहार मनाने की अपील की गई है. शांति समिति की बैठक में एसडीएम विनय द्विवेदी ने कहा कि ईद के त्योहार पर नमाज घरों में ही अदा करें. भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें.
रक्षाबंधन के त्योहार पर किसी भी प्रकार के मेले या कजली जुलूस का आयोजन नहीं किया जाएगा. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई. इस दौरान थाना प्रभारी के.खनेजा ने शांति समिति की तरफ से बैठक में उपस्थित हुए नगर के गणमान्य नागरिकों ने अपने सुझाव भी दिए.बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम विनय द्विवेदी, एसडीओपी कमल कुमार जैन, थाना प्रभारी के के खनेजा, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, जनप्रतिनिधि, धर्मगुरु, समाजसेवी सहित पत्रकार मौजूद रहे.