ETV Bharat / state

जोश में कही खो न दे होश, न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले जान लें प्रशासन की गाइडलाइन - NEW YEARS 2025

इंदौर में नए साल के दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का होगा लाइसेंस रद्द, लिस्टेड गुंडे और बदमाशों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर.

indore new year party guidelines
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर होगी कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 12:39 PM IST

इंदौर: नव वर्ष को देखते हुए इंदौर पुलिस ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2025 की दरमियानी रात को लेकर कई तरह की तैयारियां शुरू कर दी है. पुलिस की शहर के विभिन्न जगहों पर तैनाती की जा रही है. इस दौरान आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को चिन्हित कर जेल भेजने की भी तैयारियां की जा रही है. पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की बात कही है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दरअसल, बीते साल नव वर्ष के अवसर पर काफी हंगामा हुआ था. इसी को ध्यान में रखकर पुलिस ने इस साल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने कहा, " पिछले साल सड़क दुर्घटना के कई मामले सामने आए थे. इसलिए इस वर्ष पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने का निर्देश दिये हैं, ताकि शहर का माहौल खराब ना हो. इस वर्ष शाम से ही पुलिस बल सड़कों पर तैनात नजर आएगी."

न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले प्रशासन का पहरा तेज (ETV Bharat)

लिस्टेड गुंडे और बदमाश पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा, "इस साल रिसॉर्ट और आयोजन स्थल में भी पुलिस का पहरा रहेगा. लिस्टेड गुंडे और बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. हर चौराहे पर चेकिंग की जाएगी. इसके साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की गाड़ी जब्त कर ली जाएगी. उसके लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए आरटीओ विभाग को भी पत्र लिखा जाएगा.

इंदौर: नव वर्ष को देखते हुए इंदौर पुलिस ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2025 की दरमियानी रात को लेकर कई तरह की तैयारियां शुरू कर दी है. पुलिस की शहर के विभिन्न जगहों पर तैनाती की जा रही है. इस दौरान आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को चिन्हित कर जेल भेजने की भी तैयारियां की जा रही है. पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की बात कही है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दरअसल, बीते साल नव वर्ष के अवसर पर काफी हंगामा हुआ था. इसी को ध्यान में रखकर पुलिस ने इस साल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने कहा, " पिछले साल सड़क दुर्घटना के कई मामले सामने आए थे. इसलिए इस वर्ष पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने का निर्देश दिये हैं, ताकि शहर का माहौल खराब ना हो. इस वर्ष शाम से ही पुलिस बल सड़कों पर तैनात नजर आएगी."

न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले प्रशासन का पहरा तेज (ETV Bharat)

लिस्टेड गुंडे और बदमाश पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा, "इस साल रिसॉर्ट और आयोजन स्थल में भी पुलिस का पहरा रहेगा. लिस्टेड गुंडे और बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. हर चौराहे पर चेकिंग की जाएगी. इसके साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की गाड़ी जब्त कर ली जाएगी. उसके लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए आरटीओ विभाग को भी पत्र लिखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.