छतरपुर। छतरपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में गढ़ीमलहरा की तरफ जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई. जिसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
![one died in road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:59:10:1592821750_mp-chr-01-accident-vis-mpc10028_22062020155030_2206f_1592821230_756.jpg)
जानकारी के अनुसार महाराजपुर थाना क्षेत्र के मां वैष्णो पेट्रोल पंप के पास पुलिया पर अचानक एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी. जिसमें सवार पन्ना अजयगढ़ के पत्रकार श्रवण कुमार गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक का इलाज जारी है.
पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए महाराजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया है.