छतरपुर। जिले में एक ऐसा परिवार है जिसने सामाजिक सद्भावना की मिसाल पेश की है, इस परिवार में पिछली तीन पीढ़ियों से जहां एक तरफ हिंदू देवी देवताओं की पूजा करते हैं, तो वही रमजान के महीने में रोजा रखकर देश के लिए अमन चैन की दिआ भी मांगते हैं.
पुराना इलाहाबाद बैंक के पास रहने वाला नामदेव परिवार पिछली तीन पीढ़ियों से राम रहीम की लगातार पूजा करता आ रहा है. परिवार नासिर्फ बुंदेलखंड बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में भी एक मिसाल बना हुआ है.
हजरत इमाम हुसैन की भी इबादत उसी कमरे में बकायदा वैसी ही होती है जैसी भगवान की पूजा की जाती है. इस पूजा के वक्त माहौल देखते ही बनता है.
रत्नेश नामदेव का कहना है कि उनके यहां इस प्रकार की पूजा लगभग 3 पीढ़ियों से होती आ रही है. उन्होंने यह भी बताया कि छतरपुर का अंदाज सूफियाना है, यहां हिंदू-मुसलमान सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं. यहां हमेशा मेलमिलाप का माहौल होता है. यहां हिंदू एवं मुसलमान भाई चारे और सामाजिक सद्भाव के साथ रहते हैं.