छतरपुर। नौगांव पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आयशर ट्रक पकड़ा. जिसमें चार लाख रुपए का मिलावटी खाद्य ऑयल लदा हुआ था. यह ऑयल आगरा से छतरपुर जा रहा था. दस्तावेज पूरे न होने के कारण उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस ने खाद्य विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है. खाद्य विभाग ने ऑयल का सैंपल लेकर जांच के लिये भेज दिया है. आगरा तपन इंड्रस्ट्री से आयशर ट्रक में ऑयल की खेप मिली, जो छतरपुर के किसी एजेंसी पर जा रही थी. वहीं नौगांव में चैकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया.
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए ऑयल को शुद्धता की जांच के लिये रख गया है. छतरपुर के खाद्य और औषाधि विभाग के अधिकारी एसके तिवारी अपनी टीम के साथ नौगांव पहुंचे. ट्रक में रखे 1 लीटर के 100 कार्टून, 500 ग्राम के 100, 200 ग्राम के 60 और 15लीटर के 10कार्टूनों से सैंपल लेकर उसे जांच के लिए रखा है. जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि ऑयल मिलावटी है या नहीं है. बता दें इस ऑयल के दस्तावेज को जांचने पर सही पाए गए हैं. दस्तावेजों के आधार पर इसकी कीमत चार लाख बतायी गयी है.