छतरपुर। जिले के चंदला में चंदला-सरबई मुख्यमार्ग पर पावर हाउस के नजदीक नहर की पुलिया में सोमवार शाम को सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. कृष्ण नारायण निगम उम्र 28 पिता नरेश निगम ग्राम पचबरा थाना बंसिया हाल निवास वार्ड 7 चंदला मोटरसाइकिल से अपनी मौसी के लड़के रिंकू निगम उम्र 23 निवासी ज्योराहा के साथ ग्राम पचबरा से चंदला आ रहे थे. नगर के अंदर प्रवेश करते ही पावर हाउस के नजदीक नहर की पुलिया पर हाईवा क्रमांक एमपी 16 जैड बी 4227 को ओवरटेक करते समय हादसे का शिकार हो गए. जिस कारण दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
घर में घुसकर लूटी नगदी व ज्वैलरी : छतरपुर जिले नौगांव शहर के ईशानगर चौराहे के पास रहने वाले मिष्ठान भंडार के मालिक ओमप्रकाश राजपुरोहित के घर पर रात साढ़े 9 बजे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने दरवाजा बंद कर रही बेटी को पकड़कर मुंह में टेप चिपका कर कट्टे की दम पर घर में रखी लाखों रुपए की नगदी एवं सोने चांदी के गहने लूट लिए. शहर में रात 10 बजे से पहले व्यस्ततम क्षेत्र में डकैती जैसी घटना होने से पुलिस के होश उड़ गए. थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव, एसडीओपी चंचलेश मरकाम सहित थाना क्षेत्र के पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे लूट के 36 लाख रुपए सहित 1 करोड़ 01 लाख 48 हजार का माल बरामद किया गया है. पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
वारदात से पहले घटनास्थल की रैकी : पुलिस के अनुसार बदमाशों ने डकैती के दौरान राजपुरोहित का एक मोबाइल तोड़ दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद तौलिया से हाथ पैर बांध एवं मुंह में टेप चिपका कर भाग गए. इसके बाद राज पुरोहित बगल के कमरे में रखे मोबाइल को मुश्किल से उठाया. इसके बाद मोबाइल से कई बार कॉल किया, लेकिन दूसरी तरफ कोई रिस्पांस नहीं मिला. कुछ देर बाद पड़ोसियो ने उन्हें मुक्त कराया. डीआईजी शाक्यवार ने बताया कि आरोपियों ने यूट्यूब पर लूट का तरीका देखा फिर उसके अनुसार लूट की घटना करने की साजिश रची. जिसके लिए उन्होंने 10 दिन तक घर के आस-पास रेकी की थी.