ETV Bharat / state

MP BJP Infighting: छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी का विरोध बढ़ा, पार्टी के वरिष्ठ नेता हुए एकजुट - बीजेपी प्रत्याशी बदलने की मांग

छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा सीट से घोषित भाजपा प्रत्याशी के विरोध में पार्टी के नेता एकजुट हो गए हैं. बीजेपी नेताओं ने हरपालपुर क्षेत्र के कुकुरैल मंदिर में बैठक की. भाजपा से घोषित प्रत्याशी कामख्या प्रताप सिंह का विरोध शुरू से ही हो रहा है. बैठक के दौरान असंतुष्ट गुट ने एक बार फिर भोपाल एवं दिल्ली में डेरा डालकर टिकट बदलवाने की रणनीति बनाई. MP BJP Infighting

MP BJP Infighting
महाराजपुर विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी का विरोध बढ़ा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 11:08 AM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी को घरेलू कलह का सामना करना पड़ रहा है. छतरपुर जिले में भी बीजेपी के घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ विद्रोह बढ़ता जा रहा है. महाराजपुर सीट से घोषित बीजेपी प्रत्याशी के विरोध में बीजेपी के असंतुष्ट गुट ने फिर से बैठक की है. इससे पहले भी चौरसिया समाज सहित अनेक संगठनों ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर प्रत्याशी बदलने की मांग की थी. महाराजपुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह के बेटे कामख्या प्रताप सिंह उर्फ टीका राजा को प्रत्याशी घोषित किया है. MP BJP Infighting

नाम घोषित होते ही होने लगा विरोध : घोषित प्रत्याशी कामख्या प्रताप सिंह के विरोध में असंतुष्ट गुट पुतला दहन से लेकर पार्टी स्तर एवं पार्टी के बाहर भी टिकट बदलने की मांग रख चुका है. असंतुष्ट गुट के प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, हितानंद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, कैलाश विजयवर्गीय सहित केंद्र के तमाम नेताओं से मुलाकात कर प्रत्याशी का विरोध करते हुए टिकट बदलने की मांग की थी. अब एक बार फिर से असंतुष्ट गुट के नेताओं ने बैठक कर आगामी रणनीति बनाई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मीटिंग में ये नेता रहे मौजूद : महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के कुकरैल गांव में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को असंतुष्ट गुट के नेताओं ने बैठक की. बैठक में भाजपा से जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश पाठक, पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक, लोकेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक, मणिकांत चौरसिया, संतोष दीक्षित, अवनेंद्र पटेरिया, हरिश्चंद्र द्विवेदी, मानिक चौरसिया, सूरज देव मिश्रा सहित नौगांव, हरपालपुर, गढ़ी मलहरा, महाराजपुर क्षेत्र सहित ग्रामीण एरिया के एक सैकड़ा से अधिक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में घोषित प्रत्याशी के अलावा अन्य किसी भी दावेदार को टिकट मिलने पर एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने पर भी सहमति बनी. MP BJP Infighting

छतरपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी को घरेलू कलह का सामना करना पड़ रहा है. छतरपुर जिले में भी बीजेपी के घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ विद्रोह बढ़ता जा रहा है. महाराजपुर सीट से घोषित बीजेपी प्रत्याशी के विरोध में बीजेपी के असंतुष्ट गुट ने फिर से बैठक की है. इससे पहले भी चौरसिया समाज सहित अनेक संगठनों ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर प्रत्याशी बदलने की मांग की थी. महाराजपुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह के बेटे कामख्या प्रताप सिंह उर्फ टीका राजा को प्रत्याशी घोषित किया है. MP BJP Infighting

नाम घोषित होते ही होने लगा विरोध : घोषित प्रत्याशी कामख्या प्रताप सिंह के विरोध में असंतुष्ट गुट पुतला दहन से लेकर पार्टी स्तर एवं पार्टी के बाहर भी टिकट बदलने की मांग रख चुका है. असंतुष्ट गुट के प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, हितानंद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, कैलाश विजयवर्गीय सहित केंद्र के तमाम नेताओं से मुलाकात कर प्रत्याशी का विरोध करते हुए टिकट बदलने की मांग की थी. अब एक बार फिर से असंतुष्ट गुट के नेताओं ने बैठक कर आगामी रणनीति बनाई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मीटिंग में ये नेता रहे मौजूद : महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के कुकरैल गांव में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को असंतुष्ट गुट के नेताओं ने बैठक की. बैठक में भाजपा से जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश पाठक, पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक, लोकेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक, मणिकांत चौरसिया, संतोष दीक्षित, अवनेंद्र पटेरिया, हरिश्चंद्र द्विवेदी, मानिक चौरसिया, सूरज देव मिश्रा सहित नौगांव, हरपालपुर, गढ़ी मलहरा, महाराजपुर क्षेत्र सहित ग्रामीण एरिया के एक सैकड़ा से अधिक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में घोषित प्रत्याशी के अलावा अन्य किसी भी दावेदार को टिकट मिलने पर एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने पर भी सहमति बनी. MP BJP Infighting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.