छतरपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी को घरेलू कलह का सामना करना पड़ रहा है. छतरपुर जिले में भी बीजेपी के घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ विद्रोह बढ़ता जा रहा है. महाराजपुर सीट से घोषित बीजेपी प्रत्याशी के विरोध में बीजेपी के असंतुष्ट गुट ने फिर से बैठक की है. इससे पहले भी चौरसिया समाज सहित अनेक संगठनों ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर प्रत्याशी बदलने की मांग की थी. महाराजपुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह के बेटे कामख्या प्रताप सिंह उर्फ टीका राजा को प्रत्याशी घोषित किया है. MP BJP Infighting
नाम घोषित होते ही होने लगा विरोध : घोषित प्रत्याशी कामख्या प्रताप सिंह के विरोध में असंतुष्ट गुट पुतला दहन से लेकर पार्टी स्तर एवं पार्टी के बाहर भी टिकट बदलने की मांग रख चुका है. असंतुष्ट गुट के प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, हितानंद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, कैलाश विजयवर्गीय सहित केंद्र के तमाम नेताओं से मुलाकात कर प्रत्याशी का विरोध करते हुए टिकट बदलने की मांग की थी. अब एक बार फिर से असंतुष्ट गुट के नेताओं ने बैठक कर आगामी रणनीति बनाई है.
मीटिंग में ये नेता रहे मौजूद : महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के कुकरैल गांव में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को असंतुष्ट गुट के नेताओं ने बैठक की. बैठक में भाजपा से जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश पाठक, पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक, लोकेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक, मणिकांत चौरसिया, संतोष दीक्षित, अवनेंद्र पटेरिया, हरिश्चंद्र द्विवेदी, मानिक चौरसिया, सूरज देव मिश्रा सहित नौगांव, हरपालपुर, गढ़ी मलहरा, महाराजपुर क्षेत्र सहित ग्रामीण एरिया के एक सैकड़ा से अधिक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में घोषित प्रत्याशी के अलावा अन्य किसी भी दावेदार को टिकट मिलने पर एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने पर भी सहमति बनी. MP BJP Infighting