ETV Bharat / state

घर के आंगने से निकला आम का पेड़ दूसरे तल्ले तक फैला ! छतरपुर में पेड़ बचाने के लिए मॉडिफाई कर डाली बिल्डिंग - पेड़ काटने से बचाएं

एक ओर जहां मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के अन्तर्गत बकस्वाहा में सरकार हीरों के लिए करोड़ों पेड़ काटने की तैयारी है तो वहीं दूसरी ओर छतरपुर निवासी प्रशांत महतो एवं उनका परिवार एक पेड़ को बचाने के लिए पिछले 10 सालों से संघर्षरत है. परिवार ने मकान को बनाने के लिए भी आम का पेड़ नहीं काटा. पेड़-बचाओ, जीवन बचाओ के संदेश को सार्थक कर रहे हैं प्रशांत महतो.

Modified building to save tree in Chhatarpur
छतरपुर में पेड़ बचाने के लिए मॉडिफाई कर डाली बिल्डिंग
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 9:37 PM IST

छतरपुर। एक ओर जहां मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के अन्तर्गत बकस्वाहा में सरकार हीरों के लिए करोड़ों पेड़ काटने की तैयारी है तो वहीं दूसरी ओर छतरपुर निवासी प्रशांत महतो एवं उनका परिवार एक पेड़ को बचाने के लिए पिछले 10 सालों से संघर्षरत है. परिवार ने मकान को बनाने के लिए भी आम का पेड़ नहीं काटा. पेड़-बचाओ, जीवन बचाओ के संदेश को सार्थक कर रहे हैं प्रशांत महतो.

छतरपुर में पेड़ बचाने के लिए मॉडिफाई कर डाली बिल्डिंग



10 सालों में नहीं कटने दिया पेड़

दरसअल प्रशांत की मां ने 10 साल पहले एक आम का पौधा घर में लगया था, तब घर साधारण रूप से बना हुआ था. आम के पौधे को घर के बीचों-बीच लगा दिया गया था. दो सालों में ही ये आम पौधा पेड़ बन गया और फल देने लगा. इसी बीच मकान को आगे बनाने और उसमें कपड़ो का शो रूम खोलने का समय आया, तब सभी लोगों ने आम के पेड़ को काटने की सलाह दी. लेकिन परिवार के लोग उस पेड़ को कटने देना नहीं चाहते थे और उन्होंने आम के पेड़ को काटे बिना बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया.

नौरादेही अभयारण्य में गूंजी किलकारी: बाघिन राधा ने दो शावकों को दिया जन्म

ग्राउंड फ्लोर से सेकंड फ्लोर तक फैला है पेड़

ग्राउंड फ्लोर से लेकर दूसरी मंजिल तक आम का पेड़ फैला हुआ है. खास बात यह कि बिल्डिंग की छत को इस तरह से बनाया गया है कि आम के पेड़ को किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे. यही वहज है कि आम का पेड़ दो छतों के पार करते सेकंड फ्लोर पर खड़ा है.

मकान में दो-दो शोरूम

जिस बिल्डिंग के अंदर यह आम का पेड़ लगा हुआ है उस की कीमत लगभग 25 करोड़ के आसपास है. बिल्डिंग में कपड़ों के दो-दो शोरूम चल रहे हैं. कपड़े खरीदने आने वाले लोग इस पेड़ को भी देखने के लिए आते हैं. घर के सबसे बड़े बेटे प्रशांत बताते हैं कि 10 सालों में हम सभी ने इसके साथ सुख-दुख बांटा है और अब महज व्यापार के लिए इस पेड़ को हम कैसे कटने देते.

छतरपुर। एक ओर जहां मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के अन्तर्गत बकस्वाहा में सरकार हीरों के लिए करोड़ों पेड़ काटने की तैयारी है तो वहीं दूसरी ओर छतरपुर निवासी प्रशांत महतो एवं उनका परिवार एक पेड़ को बचाने के लिए पिछले 10 सालों से संघर्षरत है. परिवार ने मकान को बनाने के लिए भी आम का पेड़ नहीं काटा. पेड़-बचाओ, जीवन बचाओ के संदेश को सार्थक कर रहे हैं प्रशांत महतो.

छतरपुर में पेड़ बचाने के लिए मॉडिफाई कर डाली बिल्डिंग



10 सालों में नहीं कटने दिया पेड़

दरसअल प्रशांत की मां ने 10 साल पहले एक आम का पौधा घर में लगया था, तब घर साधारण रूप से बना हुआ था. आम के पौधे को घर के बीचों-बीच लगा दिया गया था. दो सालों में ही ये आम पौधा पेड़ बन गया और फल देने लगा. इसी बीच मकान को आगे बनाने और उसमें कपड़ो का शो रूम खोलने का समय आया, तब सभी लोगों ने आम के पेड़ को काटने की सलाह दी. लेकिन परिवार के लोग उस पेड़ को कटने देना नहीं चाहते थे और उन्होंने आम के पेड़ को काटे बिना बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया.

नौरादेही अभयारण्य में गूंजी किलकारी: बाघिन राधा ने दो शावकों को दिया जन्म

ग्राउंड फ्लोर से सेकंड फ्लोर तक फैला है पेड़

ग्राउंड फ्लोर से लेकर दूसरी मंजिल तक आम का पेड़ फैला हुआ है. खास बात यह कि बिल्डिंग की छत को इस तरह से बनाया गया है कि आम के पेड़ को किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे. यही वहज है कि आम का पेड़ दो छतों के पार करते सेकंड फ्लोर पर खड़ा है.

मकान में दो-दो शोरूम

जिस बिल्डिंग के अंदर यह आम का पेड़ लगा हुआ है उस की कीमत लगभग 25 करोड़ के आसपास है. बिल्डिंग में कपड़ों के दो-दो शोरूम चल रहे हैं. कपड़े खरीदने आने वाले लोग इस पेड़ को भी देखने के लिए आते हैं. घर के सबसे बड़े बेटे प्रशांत बताते हैं कि 10 सालों में हम सभी ने इसके साथ सुख-दुख बांटा है और अब महज व्यापार के लिए इस पेड़ को हम कैसे कटने देते.

Last Updated : Nov 6, 2021, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.