छतरपुर। जिले में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां रेप पीड़िता के साथ कोतवाली में पदस्थ महिला एसआई जनक नंदिनी पांडे ने मारपीट कर दी. घटना के बाद पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंची, जिसके बाद एसपी कुमार सौरव ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
महिला अपराध प्रभारी ने की बदसलूकी
3 दिन पहले एक रेप पीड़िता शिकायत करने थाने पहुंची थी, थाने पहुंचने पर किसी ने उसकी FIR नहीं लिखी, कुछ देर बाद महिला अपराध प्रभारी जनक नंदिनी पांडे को थाने बुलाया गया. जिसके बाद पीड़िता को थाने से बयान लिखवाने के लिए फोन आया. पीड़िता का आरोप है कि जैसे ही वह थाने पहुंची, जनक नंदिनी ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी. उसे कपड़े उतारने के लिए कहा, उससे मारपीट की और गालियां भी दी.
बयान बदलने का बनाया दबाव
महिला एसआई लगातार पीड़िता को बयान बदलने के लिए दबाव बनाती रही, जब युवती ने अपने बयान नहीं बदले तो उसके मामा के साथ भी मारपीट की. पीड़िता का कहना है कि जैसे तैसे वह थाने पहुंची थी, लेकिन जिस तरह थाने में उसके साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित किया गया है. वह आगे कभी भी थाने नहीं जाएगी.
एसपी ने दिये जांच के आदेश
पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंची और एसपी को आपबीती सुनाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जांच के आदेश दिए हैं. एसपी का कहना है कि पीड़िता के साथ जिसने भी अभद्र व्यवहार किया है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.