छतरपुर। कला और संस्कृति की राजधानी विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में 47वें खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस समारोह में राष्ट्रीय कालिदास सम्मान के तहत देश की प्रसिद्ध नृत्यांगना उमा शर्मा और जतिन गोस्वामी को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और दो लाख के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
महोत्सव में संस्कृति मंत्री ने रखे अपने विचार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने इस नृत्य महोत्सव में अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि यह देश का बड़ा मंच है, जिससे बड़े से बड़ा कलाकार खजुराहो नृत्य महोत्सव में सम्मिलित होने की लालसा रखता है और वह इस मंच से अपनी प्रस्तुति देकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि खजुराहो नृत्य महोत्सव का यह प्रांगण मध्य प्रदेश थियेटर के तौर पर विकसित करने की योजना है, जो संभवत अगले वर्ष के आयोजन तक पूर्ण कर लिया जाएगा.
अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर किया गया स्वागत
इसके पूर्व आए हुए अतिथियों का मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस महत्वपूर्ण आयोजन में संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ, प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर, क्षेत्रीय विधायक कुंवर विक्रम सिंह (नातीराजा), महाराजपुर के विधायक नीरज दीक्षित, नगर परिषद खजुराहो की पूर्व अध्यक्ष कविता सिंह, जिला कलेक्टर मोहित बुंद्स, अनुविभागीय अधिकारी और आईएएस स्वप्निल बनखेड़े, एसपी कुमार सौरभ, एडिशनल एसपी जयराज कुबेर, एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य जन के साथ दर्शक उपस्थित रहे.
समारोह में प्रवेश निःशुल्क
कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग के उपनिदेशक राहुल रस्तोगी ने किया. खजुराहो नृत्य समारोह 20 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रवेश निःशुल्क रखा गया है. साथ ही कार्यक्रम में देश के ख्याति प्राप्त कलाकार भाग लेंगे.