ETV Bharat / state

जैन समाज ने निकाली शोभा यात्रा - छतरपुर जैन धर्मशाला

जिले के बिजावर के प्रमुख स्थानाें से विशाल शाेभा यात्रा निकाली गई. यात्रा में जैन समाज सहित सभी वर्ग के लाेग शामिल रहे.

Jain community organized a procession in Bijawar
जैन समाज ने निकाली शोभा यात्रा
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 9:36 PM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर में चल रहे सिद्ध चक्र महामंडल विधान और विश्व शांति महायज्ञ आयाेजन के अंतिम दिन सुबह जैन धर्मशाला में महायज्ञ किया गया. जिसके बाद नगर के प्रमुख स्थानाें से विशाल शाेभा यात्रा निकाली गई. यात्रा में जैन समाज सहित सभी वर्ग के लाेग शामिल हुए.

इस दौरान नगर के लाेगाें ने जगह-जगह शाेभायात्रा में शामिल लाेगाें का फूलों से स्वागत किया. साथ ही भाेलागिर मंदिर के पास भाजपा नेता जयप्रकाश ताम्रकार ने अपने पूरे परिवार के साथ विरंजन सागर जी महाराज की चरण वंदना की.

विशाल शाेभायात्रा की शुरूआत जैन धर्मशाला से की गई, जिसमें बैंड बाजे के साथ युवक युवतियां नाचते गाते और जैन मुनि महाराज के जयकाराें के साथ नजर आए.

छतरपुर। जिले के बिजावर में चल रहे सिद्ध चक्र महामंडल विधान और विश्व शांति महायज्ञ आयाेजन के अंतिम दिन सुबह जैन धर्मशाला में महायज्ञ किया गया. जिसके बाद नगर के प्रमुख स्थानाें से विशाल शाेभा यात्रा निकाली गई. यात्रा में जैन समाज सहित सभी वर्ग के लाेग शामिल हुए.

इस दौरान नगर के लाेगाें ने जगह-जगह शाेभायात्रा में शामिल लाेगाें का फूलों से स्वागत किया. साथ ही भाेलागिर मंदिर के पास भाजपा नेता जयप्रकाश ताम्रकार ने अपने पूरे परिवार के साथ विरंजन सागर जी महाराज की चरण वंदना की.

विशाल शाेभायात्रा की शुरूआत जैन धर्मशाला से की गई, जिसमें बैंड बाजे के साथ युवक युवतियां नाचते गाते और जैन मुनि महाराज के जयकाराें के साथ नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.