छतरपुर। जिले की महाराजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकासकार्यों का लोकापर्ण किया. विधायक ने कहा है कि समूचे विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जाएगी. ताकि लोगों को कोई परेशानियां न हो.
कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने सोमवार को हरपालपुर क्षेत्र के भदेसर गांव में तोरण द्वार, खेल मैदान की बाउंड्रीवाल का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने पंचायत क्षेत्र के वाशिंदों की समस्याएं जानीं और उनके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. विधायक ने अन्य कई गांवों में विकासकार्यों का भूमिपूजन किया. जबकि पहले से चल रहे कामों का जायजा भी लिया.