छतरपुर। कोरोना वायरस की वजह से लगातार प्रशासन अलर्ट पर है, तो वहीं नौगांव-सागर रेंज के आईजी अनिल शर्मा लॉकडाउन के चलते नौगांव थाने व गर्रोली चौकी का मुआयना करने पहुंचे.
इस दौरान आईजी ने तैनात पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाया व लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की. इसके साथ ही लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए लोगों को घरों में रहने को कहा. शासन द्वारा बाजार को खोलने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है. सभी लोग उसी समय पर जाए. वहीं उन्होंने पुलिस जवानों की सुरक्षा के लिए मास्क, सैनिटाइजर और अन्य व्यवस्थाएं की बात कही है.
आईजी अनिल शर्मा का कहना है सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट ना डालें, जो भी व्यक्ति इस तरह का पोस्ट डालेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के दिए गए निर्देशों का पालन करें.