छतरपुर। महाराजपुर क्षेत्र से विधायक नीरज दीक्षित ने सीसी रोड का भूमि पूजन किया. साथ ही जन समस्या निदान शिविर भी लगाया गया. इस दौरान कई योजनाओं की आधारशिला भी रखी गई. इस बीच नीरज दीक्षित ग्रामीणों की समस्याओं से भी रूबरू हुए.
विधायक नीरज दीक्षित ने हरपालपुर और आसपास के क्षेत्रों में शासन की कई योजनाओं की आधारशिला रखी. इस मौके पर उनके साथ जनपद अध्यक्ष नत्थू यादव, पूर्व मंडी अध्यक्ष विनोद दीक्षित मौजूद रहे. हरपालपुर में वार्ड क्रमांक एक से 15 क्रमांक तक सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बनाए गए भवनों में भी हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया.