छतरपुर। खजुराहो में टूरिज्म को और अधिक प्रभावी बनाने के मद्देनजर जापानी भाषा का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में जिले के इच्छुक युवक-युवतियां आवेदन दे सकेंगे.
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि जापानी भाषा का प्रशिक्षण समयबद्ध तरीके से खजुराहो में शुरू किया जाएगा. इसके लिए आवेदन पत्र जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रोजगार कार्यालय, जिला शिक्षा कार्यालय, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, आईटीआई छतरपुर और क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. पर्यटन विकास निगम खजुराहो में आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन में नाम, पिता का नाम, निवास का पता, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल नम्बर और जापानी भाषा किस उद्देश्य के लिए सीखना चाहते हैं का उल्लेख करना होगा.