छतरपुर। जिले के बिजावर वन क्षेत्र के बीजांक चौकी के जंगल कक्ष क्रमांक 326 से मुखबिर की सूचना पर एसडीओ वन मंडल अधिकारी एस.के दीक्षित के निर्देश में वन विभाग टीम ने अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है. वन विभाग की टीम को आता देख ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से भाग निकला, वहीं विभाग ने रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर जांच शुरू कर दी हैं.
वन विभाग की टीम ने पकड़ी अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, जब्त कर शुरु की जांच - Forest department team
मुखबीर की सूचना पर छतरपुर के बिजावर के वन क्षेत्र के बीजांक चौकी के जंगल से वन विभाग की टीम ने अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. विभाग ने ट्रैक्टर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
छतरपुर। जिले के बिजावर वन क्षेत्र के बीजांक चौकी के जंगल कक्ष क्रमांक 326 से मुखबिर की सूचना पर एसडीओ वन मंडल अधिकारी एस.के दीक्षित के निर्देश में वन विभाग टीम ने अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है. वन विभाग की टीम को आता देख ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से भाग निकला, वहीं विभाग ने रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर जांच शुरू कर दी हैं.
Intro:बिजावर - वन अमले ने पकड़ा अबैध रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राली,
वन क्षेत्र के बीजांक चौकी के जंगल कक्ष क्रमांक 326 से मुखबिर की सूचना पर एसडीओ वन मंडल अधिकारी एस.के दीक्षित के निर्देश में वन अमला ने अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर एक ट्राली को पकड़ा वन विभाग की टीम को आता देख टैक्टर का ड्राइवर मौके से भाग निकला,बिभाग ने रेत से भरे ट्रैकटर को जप्त कर जांच शुरू कर दीं,
इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर डिप्टी रेंजर जी प्रजापति डिप्टी रेंजर द्वारका प्रसाद एवं संरक्षक पूरन तिवारी मुकेश संथिया प्रदीप अहिरवार शामिल रहे ट्रैक्टर ड्राइवर एवं मालिक पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है
वाईट -1- एस के दीक्षित ( SDO वन मण्डल बिजावर )
mp_chr_02_abaidh_ret_tracktor_mpc10030
Body:बिजावर - वन अमले ने पकड़ा अबैध रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राली,
वन क्षेत्र के बीजांक चौकी के जंगल कक्ष क्रमांक 326 से मुखबिर की सूचना पर एसडीओ वन मंडल अधिकारी एस.के दीक्षित के निर्देश में वन अमला ने अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर एक ट्राली को पकड़ा वन विभाग की टीम को आता देख टैक्टर का ड्राइवर मौके से भाग निकला,बिभाग ने रेत से भरे ट्रैकटर को जप्त कर जांच शुरू कर दीं,
इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर डिप्टी रेंजर जी प्रजापति डिप्टी रेंजर द्वारका प्रसाद एवं संरक्षक पूरन तिवारी मुकेश संथिया प्रदीप अहिरवार शामिल रहे ट्रैक्टर ड्राइवर एवं मालिक पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है
वाईट -1- एस के दीक्षित ( SDO वन मण्डल बिजावर )
mp_chr_02_abaidh_ret_tracktor_mpc10030
Conclusion:बिजावर - वन अमले ने पकड़ा अबैध रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राली,
वन क्षेत्र के बीजांक चौकी के जंगल कक्ष क्रमांक 326 से मुखबिर की सूचना पर एसडीओ वन मंडल अधिकारी एस.के दीक्षित के निर्देश में वन अमला ने अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर एक ट्राली को पकड़ा वन विभाग की टीम को आता देख टैक्टर का ड्राइवर मौके से भाग निकला,बिभाग ने रेत से भरे ट्रैकटर को जप्त कर जांच शुरू कर दीं,
इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर डिप्टी रेंजर जी प्रजापति डिप्टी रेंजर द्वारका प्रसाद एवं संरक्षक पूरन तिवारी मुकेश संथिया प्रदीप अहिरवार शामिल रहे ट्रैक्टर ड्राइवर एवं मालिक पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है
वाईट -1- एस के दीक्षित ( SDO वन मण्डल बिजावर )
mp_chr_02_abaidh_ret_tracktor_mpc10030
वन क्षेत्र के बीजांक चौकी के जंगल कक्ष क्रमांक 326 से मुखबिर की सूचना पर एसडीओ वन मंडल अधिकारी एस.के दीक्षित के निर्देश में वन अमला ने अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर एक ट्राली को पकड़ा वन विभाग की टीम को आता देख टैक्टर का ड्राइवर मौके से भाग निकला,बिभाग ने रेत से भरे ट्रैकटर को जप्त कर जांच शुरू कर दीं,
इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर डिप्टी रेंजर जी प्रजापति डिप्टी रेंजर द्वारका प्रसाद एवं संरक्षक पूरन तिवारी मुकेश संथिया प्रदीप अहिरवार शामिल रहे ट्रैक्टर ड्राइवर एवं मालिक पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है
वाईट -1- एस के दीक्षित ( SDO वन मण्डल बिजावर )
mp_chr_02_abaidh_ret_tracktor_mpc10030
Body:बिजावर - वन अमले ने पकड़ा अबैध रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राली,
वन क्षेत्र के बीजांक चौकी के जंगल कक्ष क्रमांक 326 से मुखबिर की सूचना पर एसडीओ वन मंडल अधिकारी एस.के दीक्षित के निर्देश में वन अमला ने अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर एक ट्राली को पकड़ा वन विभाग की टीम को आता देख टैक्टर का ड्राइवर मौके से भाग निकला,बिभाग ने रेत से भरे ट्रैकटर को जप्त कर जांच शुरू कर दीं,
इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर डिप्टी रेंजर जी प्रजापति डिप्टी रेंजर द्वारका प्रसाद एवं संरक्षक पूरन तिवारी मुकेश संथिया प्रदीप अहिरवार शामिल रहे ट्रैक्टर ड्राइवर एवं मालिक पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है
वाईट -1- एस के दीक्षित ( SDO वन मण्डल बिजावर )
mp_chr_02_abaidh_ret_tracktor_mpc10030
Conclusion:बिजावर - वन अमले ने पकड़ा अबैध रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राली,
वन क्षेत्र के बीजांक चौकी के जंगल कक्ष क्रमांक 326 से मुखबिर की सूचना पर एसडीओ वन मंडल अधिकारी एस.के दीक्षित के निर्देश में वन अमला ने अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर एक ट्राली को पकड़ा वन विभाग की टीम को आता देख टैक्टर का ड्राइवर मौके से भाग निकला,बिभाग ने रेत से भरे ट्रैकटर को जप्त कर जांच शुरू कर दीं,
इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर डिप्टी रेंजर जी प्रजापति डिप्टी रेंजर द्वारका प्रसाद एवं संरक्षक पूरन तिवारी मुकेश संथिया प्रदीप अहिरवार शामिल रहे ट्रैक्टर ड्राइवर एवं मालिक पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है
वाईट -1- एस के दीक्षित ( SDO वन मण्डल बिजावर )
mp_chr_02_abaidh_ret_tracktor_mpc10030
Last Updated : Feb 6, 2020, 8:54 PM IST